Panipat news: पत्नी से अफेयर के शक में की थी दोस्त की हत्या, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

Edited By Manisha rana, Updated: 05 Feb, 2025 08:39 AM

accused arrested for murdering friend

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सी.आई.ए. वन की टीम ने थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र में कार से कुचलकर दोस्त की हत्या करने के मामले में आरोपी दलबीर निवासी अर्जुन नगर को सोमवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर...

पानीपत (सचिन शर्मा) : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सी.आई.ए. वन की टीम ने थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र में कार से कुचलकर दोस्त की हत्या करने के मामले में आरोपी दलबीर निवासी अर्जुन नगर को सोमवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर काबड़ी बाईपास से काबू किया। 

सी.आई.ए. वन प्रभारी सब इंस्पैक्टर संदीप ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक में सुखदेव पुत्र अनिल निवासी कुलदीप नगर ने शिकायत देकर बताया था कि वह मजदूरी करता है। वे 4 भाई-बहन हैं। सबसे बड़ा भाई कन्हैया उर्फ बकरा (30) फैक्टरी में काम करता था, जो कभी-कभी ज्यादा शराब पी लेता था। 20 जनवरी की रात करीब 11 बजे उन्हें पता लगा कि कन्हैया बदहवास हालत में हवा सिंह फैक्टरी के सामने पड़ा है। वह अपने पिता के साथ मौके पर पहुंचा। उन्हें लगा कन्हैया ने ज्यादा शराब पी ली है। वह उसे घर ले आए। इसके बाद 21 जनवरी को कन्हैया ने सीने में दर्द होने की बात कहीं। उसने घर में रखी दर्द की दवा उसे दे दी। दोपहर करीब 1 बजे कन्हैया को अस्पताल ले जाने के लिए उठाने लगे तो वह बदहवास हो गया। नब्ज चैक की तो उसकी मौत हो चुकी थी। हमने उसकी प्राकृतिक मौत समझ कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

24 जनवरी को अमित पुत्र ज्ञान निवासी गढ़ी सिकंदरपुर ने हमें बताया कि कन्हैया उर्फ बकरा की हत्या हुई है। अमित ने उन्हें बताया कि 20 जनवरी को वह और कन्हैया उर्फ बकरा कुलदीप नगर के ही रहने वाले दलबीर पुत्र महाबीर, शिव कुमार उर्फ वीरा पुत्र प्रमाल एक साथ बैठकर शराब पी रहा था। शराब पीने के दौरान दलबीर व कन्हैया में कहासुनी हो गई थी। हमने शिव कुमार को वहीं छोड़ दिया था और हम तीनों कार में घर की तरफ चल दिए। विशाल फैक्टरी के पास पहुंचे तो पेशाब करने के लिए गाड़ी को रोक दिया। इसके बाद तीनों गाड़ी से नीचे उतर गए। वह बाथरूम करने लगा इसी बीच दलबीर फिर से कन्हैया उर्फ बकरा के साथ मारपीट करने लगा। उसने बीच बचाव करवा दिया। इसके बाद कन्हैया पैदल घर की और जाने लगा। कन्हैया लड़खड़ाते हुए घर की तरफ जा रहा था। तभी दलबीर ने कार को तेज रफ्तार से चलाते हुए कन्हैया को टक्कर मार दी। दलबीर कन्हैया को कार से कुचलकर फरार हो गया। कन्हैया उर्फ बकरा की हत्या दलबीर ने की है। थाना पुराना औद्योगिक में सुखदेव की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। प्रभारी सब इंस्पैक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी दलबीर ने कन्हैया उर्फ बकरा की कार से कुचलकर हत्या की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी काफी सालों से कन्हैया के साथ दोस्ती थी। उनके घर पर भी कन्हैया का आना जाना था। उसे शक था कि उसकी पत्नी का कन्हैया उर्फ बकरा के साथ अफेयर है। इसी शक में वह कन्हैया से रंजिश रखने लगा और उसे मारने की ताक में रहता था। 20 जनवरी को वह कन्हैया, अमित व शिव कुमार काबड़ी रोड के नजदीक केंदु वाली गली में शराब पी रहे थे। इसी दौरान फोन पर पत्नी का फोन आया। वह पत्नी से बात कर रहा था तभी कन्हैया उर्फ बकरा ने उससे फोन ले लिया और पत्नी के साथ गाली गलौच की। शराब पीने के बाद वहां से घर लौटते समय उसने रंजिशन कन्हैया के साथ मारपीट की और कार कुचलकर फरार हो गया था। बाद में कन्हैया की मौत हो गई थी। प्रभारी सब इंस्पैक्टर संदीप ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने व वारदात में प्रयुक्त कार बरामद करने के लिए पुलिस ने आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!