Edited By Manisha rana, Updated: 25 Aug, 2025 09:22 AM

मनीषा की मौत के मामले में सीएम नायब सैनी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। मनीषा हमारी बिटिया और गुड़िया थी, उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
पानीपत (सचिन शर्मा) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी रविवार को पानीपत के वरिष्ठ अधिवक्ता रघुबीर सैनी के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे थे। मनीषा की मौत के मामले में सीएम नायब सैनी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। मनीषा हमारी बिटिया और गुड़िया थी, उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। विपक्ष का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है, हर बात का जवाब देने के लिए सरकार तैयार है। सरकार मनीषा को न्याय दिलवाने का हर सम्भव प्रयास कर रही है। विपक्ष मामले को उछालने का प्रयास कर रहा है।
राहुल गांधी पर भी सीएम नायब सैनी ने निशाना साधते हुए कहा कि वे पहले ईवीएम का मुद्दा लेकर आए जो पिट गया, फिर उन्होंने डॉ. भीम राव अम्बेडकर के पवित्र सविंधान को उठाया, जो फिर पीट गया। अब राहुल गांधी वोट चोरी का बेबुनियाद मुद्दा लेकर आए हैं। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं हैं। वोट चोरी कांग्रेस के वक्त में होती थी, जबकि मोदी सरकार में सब कुछ पारदर्शी तरीके से हो रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)