Edited By Isha, Updated: 04 Feb, 2025 07:52 AM

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष (री-अपीयर) परीक्षा फरवरी-मार्च 2025 के तिथि-पत्र में कुछ संशोधन किया गया है।
भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष (री-अपीयर) परीक्षा फरवरी-मार्च 2025 के तिथि-पत्र में कुछ संशोधन किया गया है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 को देखते हुए शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 फरवरी को आयोजित करवाई जाने वाली डीएलएड की बच्चों का बचपन एवं विकास विषय की परीक्षा अब 22 मार्च को और 28 फरवरी को आयोजित करवाई जाने वाली संज्ञान, अधिगम और सामाजिक-सांस्कृतिक संदर्भ विषय की परीक्षा अब 24 मार्च को संचालित करवाई जाएगी। इस संदर्भ में सार्वजनिक सूचना बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है। शेष परीक्षाओं की तिथियां यथावत रहेंगी।