किसानों की जरूरतों को देखते विज ने दिया ये खास सुझाव, हर किसान को मिलेगा फायदा

Edited By Isha, Updated: 22 Jan, 2025 06:46 PM

keeping in mind the needs of the farmers

हरियाणा के बिजली मंत्री अनिज विज जयपुर में केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय द्वारा आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान गए थे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री सू

चंडीगढ़: हरियाणा के बिजली मंत्री अनिज विज जयपुर में केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय द्वारा आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान गए थे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के बारे में विचार सांझा किए। विज ने बताया कि हरियाणा में हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को आगे बढ़ाने के लिए 50 हजार रुपए अतिरिक्त देने का फैसला किया है। अनिल विज ने बताया कि ये सुझाव उनके द्वारा किसानों की जरूरतें जैसे कि जहां पर पानी गहरा है और 10 किलो वाट की मोटर नहीं चलती है, को मद्देनजर रखते हुए दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से किसानों के लिए भी कुसुम योजना भी चालू की गई है और हरियाणा ने अपने टारगेट को हिट किया है, बल्कि हम टारगेट के पास पहुंच चुके हैं ताकि हरियाणा का हर किसान अपने ट्यूबवेल को सोलर एनर्जी से चलाएं। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल, केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी सहित अन्य राज्यों के ऊर्जा और बिजली मंत्री भी उपस्थित थे।

विज ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत केंद्र सरकार 60 हजार सब्सिडी दे रही है। हरियाणा सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से 50 हजार रुपए पर देने का अपनी ओर से निर्णय किया हुआ है यानी 1,10,000 रुपए दिए जाते है और ये लागत के लगभग नजदीक है। इसमें कुछ पैसे ही लगाने होते हैं जब बैंक से लोन हो जाता है और बिजली मुफ्त हो जाती है।


विज ने कहा कि मैंने अपनी सरकार और अपने डिपार्टमेंट को सुझाव दिया है कि प्रत्येक गांव में एक सोलर पावर हाउस बना देना चाहिए, ताकि वहां पर जो भी ट्यूबवेल है उनकी सप्लाई उस सोलर पावर हाउस से की जाए और किसानों के सभी ट्यूबवेल संचालित हो सके और इससे किसानों को कोई एतराज भी नहीं होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!