Good News! दिल्ली से पंजाब जाने वालों को अब जबरन अंबाला नहीं जाना होगा,  जानिए क्यों

Edited By Isha, Updated: 05 Feb, 2025 02:48 PM

people travelling from delhi to punjab will no longer have to go to ambala

: हरियाणा और पंजाब सीमा पर अंबाला जिले में शंभू बॉर्डर का रास्ता एक बार फिर से टोल गेट के 100 मीटर की दूरी तक खोल दिया गया है।

अंबाला: हरियाणा और पंजाब सीमा पर अंबाला जिले में शंभू बॉर्डर का रास्ता एक बार फिर से टोल गेट के 100 मीटर की दूरी तक खोल दिया गया है।  वाहन चालकों को पंजाब जाने के लिए अंबाला शहर नहीं जाना पड़ेगा। टोल गेट से 100 मीटर की दूरी पर ही हाइवे 152D का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रशासन के आदेश पर बैरिकेड्स हटा दिए गए हैं ।

गौरतलब है कि किसान आंदोलन के चलते पिछले लगभग एक साल से शंभू बॉर्डर बंद था, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। दरअसल, अब वाहन चालकों को पंजाब जाने के लिए अंबाला शहर नहीं जाना पड़ेगा। टोल गेट से 100 मीटर की दूरी पर ही हाइवे 152D का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रशासन के आदेश पर बैरिकेड्स हटा दिएगए हैं। बॉर्डर बंद होने से अंबाला शहर पर खासा असर पड़ रहा था और यहां पर कपड़ा उद्योग बुरी तरह से

प्रभावित हो रहा है। उसके अलावा, हरियाणा और पंजाब में अन्य कारोबार पर भी असर पड़ रहा है. बीते एक साल से यहां पर करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है।

रोडवेज को भी रोजाना लाखों रुपये की चपत लग रही है। अहम बात है कि वाहन चालकों को रास्ता बदलकर लंबे रूट से जाना पड़ रहा है. डीजल और पेट्रोल की खपत भी बढ़ गई है। उधर, नेशनल हाईवे अथारिटी को भी करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!