यमुना पर छिड़ी रार, EC से हरियाणा सरकार की शिकायत करेंगे भगवंत मान व आतिशी

Edited By Manisha rana, Updated: 28 Jan, 2025 12:55 PM

delhi cm atishi is worried writes a letter to ec requesting a meeting

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली को आपूर्ति किए जाने वाले पानी में अमोनिया बढ़ने का दावा करते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। अब आज भगवंत मान व आतिशी चुनाव आयोग से हरियाणा सरकार की शिकायत करेंगे।

दिल्ली (कमल कंसल) : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली को आपूर्ति किए जाने वाले पानी में अमोनिया बढ़ने का दावा करते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। अब आज भगवंत मान व आतिशी चुनाव आयोग से हरियाणा सरकार की शिकायत करेंगे। 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता बीजेपी को वोट नहीं दे रही है, इसलिए हरियाणा की भाजपा सरकार ने यमुना नदी में जहर मिलाना शुरू कर दिया है। केजरीवाल के इस बयान ने राजनीति में हलचल मचा दी है।  

PunjabKesari


सीएम अतिशी ने पत्र में लिखा है कि दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ के नोट में सूचीबद्ध तथ्यों से यह स्पष्ट होता है कि डीजेबी जल उपचार संयंत्र केवल 1 पीपीएम स्तर तक अमोनिया के उपचार के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। नोट इस तथ्य की ओर भी इशारा करता है कि हरियाणा से अनुपचारित सीवेज या औद्योगिक अपशिष्ट के मिश्रण के कारण यमुना नदी के माध्यम से हरियाणा से दिल्ली आने वाले पानी में अमोनिया का स्तर लगातार बढ़ रहा है, पिछले दो दिनों में स्तर 7 पीपीएम से अधिक हो गया है, यानी उपचार योग्य सीमा से 700% अधिक। हरियाणा से आने वाले पानी में अमोनिया के इन विषैले स्तरों ने दिल्ली के जल उपचार संयंत्रों को पानी को प्रभावी ढंग से उपचारित करने में लगभग अक्षम बना दिया है, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली के लगभग 34 लाख लोगों के लिए पानी की आपूर्ति में 15 से 20% की कटौती हुई है।उन्होंने लिखा कि यह एक ज्ञात तथ्य है कि पीने के पानी में उच्च अमोनिया स्तर सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट का कारण बन सकता है, जिससे किडनी की क्षति, श्वसन संकट और यहां तक ​​कि दीर्घकालिक अंग

क्षति जैसी बीमारियां हो सकती हैं। पानी की आपूर्ति में अमोनिया छोड़ने के विषैले प्रभावों को जानने के बावजूद दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ के नोट में कोई संदेह नहीं है कि यह हरियाणा से असंसाधित और जानबूझकर डंप किए गए अनुपचारित सीवेज और औद्योगिक कचरे के कारण है जो दिल्ली में वर्तमान जल आपूर्ति संकट का कारण बन रहा है। यह लापरवाही का कार्य नहीं है। यह दिल्ली में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के संचालन को जानबूझकर प्रभावित करने के लिए जल आतंकवाद का कार्य है। इसलिए मैं एक बार फिर आपसे इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध करती हूं ताकि या तो हरियाणा से दिल्ली में अमोनिया रहित शुद्ध पानी छोड़ा जाए ताकि अमोनिया के स्तर को कम किया जा सके। मैं आपसे यह भी अनुरोध करता हूं कि इस जरूरी मुद्दे पर मुझे आज ही आपसे मिलने का समय दें ताकि दिल्ली में होने वाले चुनावों में किसी बाहरी ताकत द्वारा बाधा न पहुंचाई जा सके।

केजरीवाल के बयान पर सीएम सैनी ने किया पलटवार

केजरीवाल के इस बयान पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सीएम सैनी बोले कि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों ने पानी को दिल्ली आने से रोक दिया क्योंकि उन्हें पता चला कि इसमें जहर है। मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि यह किस दिन की बात है और जो पानी रोका गया वो कहां गया? इंजीनियर्स कौन सी जांच कर के इस निष्कर्ष पर आए हैं? कौन सा और कितना टन जहर नदी में डाला गया है? नायब सैनी ने कहा कि क्या दिल्ली जल बोर्ड ने नदी के बीच कोई दीवार बनाई, जिससे पानी रोका गया हो? वह दीवार कहां है और नदी की कितनी मछलियां मरी हैं?"

हरियाणा और दिल्ली की जनता से तुरंत माफी मांगें केजरीवाल- सीएम सैनी

सीएम ने आगे कहा कि हरियाणा के लोग यमुना को पवित्र नदी मानते हैं और इसकी पूजा करते हैं। नदी के पानी में जहर क्यों मिलाएगा? अरविंद केजरीवाल ने 2020 में झूठा वादा किया था कि अगर यमुना को दूषित होने से नहीं बचाया तो कभी वोट मांगने नहीं आऊंगा. वह इस वादे को पूरा नहीं कर सके और अब झूठ बोल कर दिल्ली की जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। सीएम सैनी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा पर जो बेबुनियाद, शर्मनाक, मनघड़ंत आरोप लगाए हैं उससे अरविंद केजरीवाल ने उस माटी का अपमान किया जहां वे पैदा हुए हैं. जैसा बयान अरविंद केजरीवाल ने दिया है उससे लगता है कि चुनाव में संभावित हार को देखते हुए वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। इस झूठे और घटिया बयान के लिए वे हरियाणा और दिल्ली की जनता से तुरंत माफी मांगें नहीं तो हम उनके खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!