Edited By Isha, Updated: 04 Feb, 2025 01:19 PM
यदि आप भी आयुष्मान कार्डधारक है तो आपके लिए बुरी खबर है। सरकार द्वारा निजी अस्पतालों की बकाया राशि नही देने से आयुष्मान कार्डधारकों की स्वास्थ्य सुविधाओं पर विराम लगा दिया है। निजी अस्पताल
चरखी दादरी (पुनीत ): यदि आप भी आयुष्मान कार्डधारक है तो आपके लिए बुरी खबर है। सरकार द्वारा निजी अस्पतालों की बकाया राशि नही देने से आयुष्मान कार्डधारकों की स्वास्थ्य सुविधाओं पर विराम लगा दिया है। निजी अस्पताल संचालको ने आयुष्मान कार्डधारक किसी भी मरीज को एडमीट करने से मना कर दिया है। दादरी में 2023 व 2024 की बकाया राशि का भुगतान नही होने के कारण निजी अस्पताल संचालको में रोष बना हुआ है। निजी अस्पतालों में मरीजों को आयुष्मान योजना का लाभ नही मिलेगा।
प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों ने आज से आयुष्मान कार्ड पर फ्री इलाज करना बंद कर दिया है। सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड पर किए गए इलाज का पैसा नहीं देने सहित कुछ अन्य मांगे नहीं माने जाने पर यह निर्णय लिया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने यह ऐलान किया है कि आईएमए ने सरकार को कुछ दिन पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर सरकार ने निजी अस्पतालों का बकाया पैसा नहीं दिया तो वे आसुष्मान कार्ड पर इलाज बंद कर देंगे।
निजी अस्पताल संचालकों का कहना है कि सरकार 6-6 महीने तक अस्पतालों को आयुष्मान कार्डधारकों के इलाज का पैसा नहीं देती। इसके अलावा उनका कहना है कि इलाज खर्च की पूर्व-स्वीकृति के बाद भी कटौती की जाती है और बिल अस्वीकृत कर दिए जाते हैं, जो कि गलत है।