बलराज कुंडू ने उचाना से चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर लगाया विराम, बोले- महम मेरी कर्म भूमि वहीं से लड़ूंगा चुनाव

Edited By Manisha rana, Updated: 27 Sep, 2023 04:12 PM

balraj kundu put an end to discussions contesting elections uchana

2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब हरियाणा जन सेवक पार्टी भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरेगी। जिसके लिए संगठन को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया गया है। बलराज कुंडू ने कहा कि भले ही लोग कह रहे हो कि मैं उचाना से चुनाव लड़ूंगा, लेकिन यह केवल...

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब हरियाणा जन सेवक पार्टी भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरेगी। जिसके लिए संगठन को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया गया है। बलराज कुंडू ने कहा कि भले ही लोग कह रहे हो कि मैं उचाना से चुनाव लड़ूंगा, लेकिन यह केवल अफवाहें हैं। वह महम से ही चुनाव लड़ेंगे और महम की जनता ने जो पौधा लगाया था, वह आने वाले चुनाव में एक बड़ा पेड़ बनाकर उबरेगा।

1 नवंबर को जींद में रैली करेगी पार्टी

पार्टी के संयोजक और महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने संगठन में युवा मोर्चा के लिए रजनीश शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है और ऐलान किया कि 1 नवंबर को जींद में होने वाली रैली में पार्टी के चुनावी मेनिफेस्टो की भी घोषणा की जाएगी। कुंडू ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह के हालात हैं, उससे लोगों को निजात दिलाने के लिए एक नए विकल्प की जरूरत है और वह विकल्प उन्होंने हरियाणा जनसेवक पार्टी के रूप में जनता के सामने रखा है। उनका उद्देश्य प्रदेश की व्यवस्था में बदलाव करने के लिए युवा और पढ़े लिखे लोगों को राजनीति में लाना है। क्योंकि अन्य राजनीतिक दल तो केवल अपने भाई भतीजावाद के सिद्धांत पर काम कर रही हैं और सभी अपने बेटों को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। वह चाहते हैं कि किसान, मजदूर का बच्चा राजनीति में जाकर प्रदेश का विकास करें। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उन्हें 90 ऐसे चेहरे मिले जो ईमानदार और प्रदेश के लिए बेहतर करने का मादा रखते हैं तो वह 90 की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। अन्यथा जितने भी इस तरह के चेहरे होंगे, इस आधार पर विधानसभा की सीटों का ऐलान किया जाएगा। 

फिलहाल वह लोकसभा चुनाव के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जेजेपी और भाजपा के गठबंधन ने केवल लूट की राजनीति को आगे किया है और यही नहीं उन्होंने तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार में सीधे तौर पर सम्मिलित होने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने तो जेजेपी की छात्र इकाई इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला को अनपढ़ करार देते हुए कहा कि यह ऐसे लोग हैं जो किसी को राजनीति में आगे नहीं बढ़ने देते। ऐसे लोगों का परमानेंट इलाज होना जरूरी है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!