Edited By Mohammad Kumail, Updated: 23 Mar, 2023 08:54 PM

अमृतपाल मामले में एक के बाद एक नए खुलासे सामने आ रहे हैं। वीरवार दोपहर खबर आई थी कि भगोड़ा अमृतपाल 19 से 21 मार्च तक हरियाणा के शाहाबाद में एक निर्माणाधीन मकान में छिपा था...
शाहाबाद : अमृतपाल मामले में एक के बाद एक नए खुलासे सामने आ रहे हैं। वीरवार दोपहर खबर आई थी कि भगोड़ा अमृतपाल 19 से 21 मार्च तक हरियाणा के शाहाबाद में एक निर्माणाधीन मकान में छिपा था। जिसके बाद पुलिस ने बलजीत कौर नाम की एक महिला, उसके भाई व पिता को गिरफ्तार किया था। अब उस महिला की तस्वीर सामने आई है। बलजीत कौर अमृतपाल के करीबी पप्पलप्रीत सिंह की खास बताई जा रही है। हालांकि पुलिस अब इनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बता दें कि आज दोपहर खबर आई थी कि अमृतपाल की आखिरी लोकेशऩ हरियाणा के शाहाबाद में देखी गई थी। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने बलजीत कौर को हरियाणा पुलिस के साथ सांझे ऑपरेशन में कस्टडी में लिया था। उससे पूछताछ में पता चला कि 19 मार्च की रात को अमृतपाल उसके घर पर रुका था। अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत और बलजीत कौर के बीच ढाई साल से जान-पहचान थी। वे पहले भी यहां आते थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)