Bahadurgarh : ऑटो मार्केट का मामला फिर पहुंचा हाईकोर्ट, नजफगढ़ और झज्जर रोड के दुकानदारों ने लगाई याचिका

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 06 Sep, 2023 03:14 PM

bahadurgarh auto market case reaches high court again

ऑटो मार्केट का मामला एक बार फिर से हाईकोर्ट पहुंच चुका है। दुकानदारों को कहना है कि उनकी याचिका स्वीकार हो गई है और जल्द ही तारीख मिल जाएगी, जिसके बाद उनकी सुनवाई कोर्ट में शुरू होगी...

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : ऑटो मार्केट का मामला एक बार फिर से हाईकोर्ट पहुंच चुका है। दुकानदारों को कहना है कि उनकी याचिका स्वीकार हो गई है और जल्द ही तारीख मिल जाएगी, जिसके बाद उनकी सुनवाई कोर्ट में शुरू होगी। दरअसल, मामला बहादुरगढ़ शहर के नजफगढ़ और झज्जर रोड पर काम करने वाले ऑटो दुकानदारों का है। जब ऑटो मार्केट में दुकानें अलॉट की गईं तो इन दोनों सड़कों पर काम कर रहे दुकानदारों को छोड़ दिया गया। सर्वे लिस्ट में तो इनके भी नाम थे लेकिन जब ड्रॉ हुआ तो इनका नाम हटा दिया गया। दरबदर भटक रहे इन दुकानदारों ने न्याय की आस में अब रोहतक लोकसभा के सांसद अरविन्द शर्मा को भी ज्ञापन सौंपा है, ताकि उन्हें भी ऑटो मार्केट में दुकानें मिल सके।

दरअसल ऑटो मार्किट शहर के सेक्टर 12 में बसाई गई है। यहां 250 के करीब दुकानें है। जिनमें से 210 के करीब दुकानें ड्रॉ के जरिए अलॉट की गई हैं और कुछ दुकानें ओपन ऑक्शन में बेची गई हैं। एचएसवीपी के कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ ने बताया कि अलॉटमैंट ड्रॉ में नाम शामिल करने के लिए कमेटी बनाई गई थी और उसी कमेटी द्वारा अनुमोदित नामों का ड्रॉ निकाला गया था। उन्होंने कहा कि नजफगढ़ रोड के दुकानदार उस वक्त रह गए थे। लेकिन उनकों दुकानें देने के बारे में विभागीय स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही।

ऑटो मार्केट की डिमांड कई सालों पुरानी है। इनेलो सरकार के समय सेक्टर 9 में ऑटो मार्केट बनाई जानी थी लेकिन मैट्रो के कारण वहां से ऑटो मार्केट को सेक्टर 12 में शिफ्ट किया गया, जहां फिलहाल ऑटो मार्केट बनकर तैयार हो गई है और दुकानदार तेजी से अपनी दुकानें बनाने में जुटे हुए हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!