दिल्ली बनाम केंद्र पर एससी के फैसले पर आप में खुशी का महौल, अनुराग ढाडा ने कहा सत्य की हुई जीत

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 11 May, 2023 07:26 PM

anurag dhada on sc verdict on delhi vs center truth has won

दिल्ली बनाम केंद्र सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने वीरवार को बयान जारी कहा कि सत्य की जीत हुई है और दिल्ली के प्रशासनिक अधिकारों को लेकर पिछले आठ साल से चल रही खींचतान का अंत हुआ।

चंडीगढ़ः  दिल्ली बनाम केंद्र सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी के खेमे में खुशी का माहौल है। आम आदमी पार्टी इसे जनता की जीत बता रही है। सुप्रीम कोर्ट ने  दिल्ली बनाम केंद्र सरकार के मामले में कहा है कि सभी प्रशासनिक अधिकार आम आदमी पार्टी की चुनी हुई सरकार के पास होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के उपराज्यपाल को मंत्रिमंडल की सलाह पर कार्य करने का आदेश दिया है।

एससी के फैसले पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने वीरवार को बयान जारी कहा कि सत्य की जीत हुई है और दिल्ली के प्रशासनिक अधिकारों को लेकर पिछले आठ साल से चल रही खींचतान का अंत हुआ। इससे दिल्ली में विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी और पार्टी हरियाणा में राजनीतिक तौर पर और मजबूत होगी। इसका दूरगामी फायदा हरियाणा और एनसीआर में रहने वाले लाखों लोगों को भी मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा के हजारों की संख्या में लोग दिल्ली के विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं, जो रोजाना दिल्ली से आवागमन करते हैं।

दिल्ली के प्रशासनिक कार्यों में उपराज्यपाल डालते थे अड़ंगा

इस दौरान AAP नेता ने कहा कि इससे पहले सभी प्रशासनिक कार्यों में दिल्ली के उपराज्यपाल अडंगा डालते थे। इससे दिल्ली में बदलाव के महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय अटके हुए थे। इससे पहले, दिल्ली सरकार ने डीटीसी बसों का हरियाणा में भी विस्तार करने पर विचार किया था, जिस पर उपराज्यपाल ने क्लीयरेंस नहीं दिया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से दिल्ली की डीटीसी बसों का विस्तार भी दिल्ली से लगते हरियाणा के जिलों में हो सकेगा। इससे हरियाणा की महिलाएं भी फ्री यात्रा का लाभ ले सकेंगी।

हरियाणा की जनता को भी मिलेगा फायदा

अनुराग ढांडा ने कहा कि इसके साथ दिल्ली के अस्पतालों, स्कूलों और प्रशासनिक विभागों में भी महत्वपूर्ण बदलाव हो सकेगा, जिससे दिल्ली में शिक्षारत युवाओं को और बेहतर इलाज के लिए जाने वाली हरियाणा की जनता को फायदा पहुंचेगा। कई अफसर इससे पहले, जनता के फायदों से जुड़े अहम फैसलों संबंधी पर रोक लगाकर बैठ जाते थे।

हरियाणा के युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

वहीं सर्विसेज के सारे निर्णय दिल्ली सरकार स्वतंत्र रूप से ले सकेगी। इससे जहां नई भर्तियां खुलेंगी वहीं जनता के कार्यों में बेवजह अड़चन डालने वाली पोस्ट भी निरस्त की जाएंगी। इससे हरियाणा के हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे। इसका फायदा हरियाणा के लाखों बेरोजगार युवाओं को मिलेगा, जोकि नौकरी के लिए इधर उधर भटकने को मजबूर हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!