Edited By Saurabh Pal, Updated: 28 Jul, 2024 09:36 PM

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल ने रविवार को अंबाला में बन रहे एयरपोर्ट का निरिक्षण किया। उन्होंने वहां पर काम करवा रहे अथॉरिटी को कुछ जरुरी हिदायते भी दी। विज ने उनसे पूछा कि कितना काम बाकी है...
अंबाला(अनिल विज): हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल ने रविवार को अंबाला में बन रहे एयरपोर्ट का निरिक्षण किया। उन्होंने वहां पर काम करवा रहे अथॉरिटी को कुछ जरुरी हिदायते भी दी। विज ने उनसे पूछा कि कितना काम बाकी है। पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 10 अगस्त तक काम पूरा होगा व 15 अगस्त को अयोध्या के लिए पहली उड़ान भरेंगे।
अंबाला में अनिल विज ने भरसक प्रयास करके केंद्र सरकार से एयरपोर्ट मंजूर करवाया था। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री से शिलान्यास करवाया था तब से लेकर बड़ी तेज़ी एयरपोर्ट बनाने का काम चल रहा है। बीच में कई जगह से परमिशन लेने के बाद बड़ी तेज़ी से काम पूरा हो रहा है, समय समय पर अनिल विज वहां का मुआयना भी करते रहते है, ताकि काम समय से काम पूरा हो सके। रविवार को अनिल विज ने एयरपोर्ट का दौरा किया। मिडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि यहां पर रात-दिन युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। उम्मीद है कि 10 अगस्त तक काम पूरा हो जायेगा और 15 अगस्त को पहली उड़ान अयोध्या को भरी जाएगी।
विज ने कहा कि सारी परमिशन जिस जिस विभाग से लेनी थी, वो सब पूरी हो चुकी हैं। विज ने बताया कि अंबाला एयरपोर्ट से शायद पहली प्लने अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी। इसके बाद दूसरी प्लेन जम्मू के लिए उड़ेगी। उन्होंने कहा कि यदि पहली उड़ान में ज्यादा परेशानी हुई तो बाद में तो एडऑन करना होगा तो वो हो जाएगी। विज ने कहा कि जिस शहर में एयरपोर्ट होता है उस शहर कि तरक्की सबसे ज्यादा होती है। विज ने कहा कि अंबाला का एयरपोर्ट एकमात्र ऐसा है, जो शहर के बीच में है। विज ने कहा कि इसके बनने से रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)