Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 Jan, 2026 04:42 PM

अंबाला डीसी ऑाफिस में उस समय हड़कंप मच गया जब किसी ने ईमेल कर ऑाफिस को
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला डीसी ऑाफिस में उस समय हड़कंप मच गया जब किसी ने ईमेल कर ऑाफिस को बम से उड़ाने की धमकी दे दी। इसके बाद स्कॉयर्ड और डॉग स्कॉयर्ड टीम मौके पर पहुंची और टीम ने पूरे ऑाफिस के रिकॉर्ड रूम के साथ-साथ पूरा उपायुक्त कार्यालय जांचा गया। इसके साथ ही उपायुक्त की गाड़ी की भी स्क्रीनिंग की गई।
इस बारे में डीसी अजय सिंह तोमर ने बताया कि आज सुबह-सुबह एक धमकी भरा ईमेल आया था, जिसमें डीसी ऑाफिस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। समय-समय पर इस तरह के ईमेल आते रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए वह खुद ऑफिस गए और वहां पर जाकर एक मीटिंग थी उसको कैंसिल किया। इसके साथ-साथ वहां पर बम स्कॉयर्ड और डॉग्स कैरेट की टीम बुलाकर पूरे ऑफिस की जांच करवाई गई लेकिन इस तरह की कोई विस्फोटक सामग्री कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि कोई शरारती तत्व है जो इस तरह की हरकत करता है। पुलिस इस बारे में जांच कर रही है।
इस बारे में एसएचओ थाना कोतवाली सुरेश कुमार ने बताया कि यह हमारी रूटीन चेकिंग है। बम डिस्पोजल टीम द्वारा यहां पर जांच की गई है और यह समय-समय पर जांच की जाती रही है। आगे भी जांच जारी रहेगी। किसी भी तरह की कोई धमकी की जानकारी नहीं है। रूटीन की चेकिंग है जो की गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)