Ambala : धमकी भरा ईमेल मिलने से मचा हड़कंप, DC ऑफिस में पहुंची डॉग स्कॉयर्ड टीमें...जानिए वजह

Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 Jan, 2026 04:42 PM

ambala panic grips the city after a threatening email is received dog squad te

अंबाला डीसी ऑाफिस में उस समय हड़कंप मच गया जब किसी ने ईमेल कर ऑाफिस को

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला डीसी ऑाफिस में उस समय हड़कंप मच गया जब किसी ने ईमेल कर ऑाफिस को बम से उड़ाने की धमकी दे दी। इसके बाद स्कॉयर्ड और डॉग स्कॉयर्ड टीम मौके पर पहुंची और टीम ने पूरे ऑाफिस के रिकॉर्ड रूम के साथ-साथ पूरा उपायुक्त कार्यालय जांचा गया। इसके साथ ही उपायुक्त की गाड़ी की भी स्क्रीनिंग की गई।

इस बारे में डीसी अजय सिंह तोमर ने बताया कि आज सुबह-सुबह एक धमकी भरा ईमेल आया था, जिसमें डीसी ऑाफिस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। समय-समय पर इस तरह के ईमेल आते रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए वह खुद ऑफिस गए और वहां पर जाकर एक मीटिंग थी उसको कैंसिल किया। इसके साथ-साथ वहां पर बम स्कॉयर्ड और डॉग्स कैरेट की टीम बुलाकर पूरे ऑफिस की जांच करवाई गई लेकिन इस तरह की कोई विस्फोटक सामग्री कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि कोई शरारती तत्व है जो इस तरह की हरकत करता है। पुलिस इस बारे में जांच कर रही है।

PunjabKesari

इस बारे में एसएचओ थाना कोतवाली सुरेश कुमार ने बताया कि यह हमारी रूटीन चेकिंग है। बम डिस्पोजल टीम द्वारा यहां पर जांच की गई है और यह समय-समय पर जांच की जाती रही है। आगे भी जांच जारी रहेगी। किसी भी तरह की कोई धमकी की जानकारी नहीं है। रूटीन की चेकिंग है जो की गई है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!