Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Apr, 2025 01:23 PM

ईडी की कार्रवाई पर रॉबर्ट वाड्रा का बयान सामने आया है कि जितना यह मुझे तंग करेंगे मैं उतना मजबूत होकर निकलूंगा। इस बयान पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी तो ईडी की कार्रवाई चल रही है और रॉबर्ट वाड्रा जानबूझकर इस तरह के बयान जारी कर...
अंबाला (अमन कपूर): ईडी की कार्रवाई पर रॉबर्ट वाड्रा का बयान सामने आया है कि जितना यह मुझे तंग करेंगे मैं उतना मजबूत होकर निकलूंगा। इस बयान पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी तो ईडी की कार्रवाई चल रही है और रॉबर्ट वाड्रा जानबूझकर इस तरह के बयान जारी कर रहे हैं, लेकिन ईडी एक निष्पक्ष संस्था है और कोई किसी को तंग नहीं कर रहा, किसी को अगर पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है तो उसे तंग करना नहीं कहा जा सकता। विज ने कहा कि उनके दिमाग से राजशाही वाला कांसेप्ट नहीं निकल रहा आप देश के आम आदमी हो और ईडी, पुलिस, सीबीआई कभी भी किसी को भी बुला के पूछताछ कर सकते हैं उसको तंग किया नहीं माना जा सकता।
दिग्विजय सिंह के बयान पर विज का पलटवार
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बयान दिया था कि बंगाल में टीएमसी को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है जिसको लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया और कहा बंगाल में जो भी षड्यंत्र रचा हुआ है। वह इसी कारण से हो रहा है। विज ने कहा कि आपकी इंडिया के पार्टनर कार्रवाई करने की बजाय खामोशी अख्तियार कर लेते हैं। आपकी सभी पार्टियों के नेताओं में से किसी एक ने भी बंगाल में हुए उत्पात पर बयान नहीं दिया।
ममता बनर्जी - उद्धव ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुर्शिदाबाद में दंगा प्री प्लान है। इसमें बीजेपी बीएसएफ और केंद्रीय एजेंसी की मिली भगत थी। इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि ममता बनर्जी इस बयान के माध्यम से अपनी कमजोरी बता रही है। प्रदेश में हर तरह के लॉ एंड ऑर्डर को संभालने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होती है, ऐसा बयान देकर वह साफ तौर पर अपनी नाकामयाबी गिनवा रहीं है।
शिवसेना उद्धव गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे का बयान सामने आया था कि हमने बीजेपी से नाता तोड़ा है हिंदुत्व की विचारधारा से मुंह नहीं मोडा है। बीजेपी का घिसा पिटा हिंदुत्व मुझे स्वीकार नहीं है, बीजेपी झूठी कहानी फैला रही है कि हमने हिंदुत्व छोड़ दिया है जबकि ऐसा कुछ नहीं है। विज ने उद्धव ठाकरे के इस ब्यान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि लोग बातों से नहीं जानते लोग अमल से जानते हैं। बिजली का आप बातें क्या करती हो यह महत्वपूर्ण नहीं है , आप करते क्या हो यह महत्वपूर्ण है। लिहाजा लोग सब जानते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)