Edited By Deepak Kumar, Updated: 03 Dec, 2024 04:47 PM
अनिल विज ने छावनी में चल रहे 3 मुख्य प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान विज ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए और सभी कामों को तुरंत पूरा करने के सख्त आदेश दिए।
अंबाला (अमन कपूर): हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले मंत्री अनिल विज अपने एक्शन और ऑन द स्पॉट फैसले के लिए जाने जाते है। आज एक बार फिर गब्बर का एक्शन अंबाला में देखने को मिला इस दौरान विज ने छावनी में चल रहे 3 मुख्य प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया।
विज ने सबसे पहले 12 क्रॉस रोड पर बनी पुलिया उसके बाद पार्किंग और फिर कबाड़ी बाजार की पुलिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनिल विज ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए और सभी कामों को तुरंत पूरा करने के सख्त आदेश दिए। इस दौरान मौके पर अंबाला छावनी एसडीएम सतेंद्र सिवाच मौजूद रहे।
विज ने अधिकारियों को दिए जल्द काम पूरा करने के आदेश
मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने माना कि विकास कार्यों में देरी हो रही है, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है। लिहाजा आज उन्होंने कई विकास कार्यों का निरिक्षण किया है और अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने के आदेश दिए हैं।
अनिल विज ने 3 प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण कियाः एसडीएम
एसडीएम सतेंद्र सिवाच ने बताया कि आज मंत्री अनिल विज ने 3 प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया है जो अंबाला छावनी के लिए वरदान साबित होगा। इशके साथ उन्होंने पार्किंग को लेकर निर्देश दिए है कि बाजारों में जाम को देखते हुए जो भी अवैध पार्किंग है उन्हें हटाया जाएगा। इसके अलावा नगर परिषद ईओ रवींद्र कुमार ने बताया कि कार्य में देरी के चलते अगर ठेकेदार ने कोई वैलिड रीजन नहीं दिया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)