एक बार फिर से भाजपा से उखड़े अनिल विज, बोले- कमेंट BOX में लिखें हम क्या करें, लोगों ने दिए रोचक जवाब

Edited By Deepak Kumar, Updated: 12 Sep, 2025 03:37 PM

anil vij again targets government said parallel bjp running in ambala cantonment

अनिल विज ने एक बार फिर से अपनी पार्टी भाजपा पर निशाना साधा है। विज ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि कमेंट BOX में लिखें हम क्या करें। इस पर उनके समर्थकों और लोगों ने रोचक जवाब दिए हैं।

डेस्कः ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर से अपनी पार्टी भाजपा पर निशाना साधा है। विज ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि कमेंट BOX में लिखें हम क्या करें। इस पर उनके समर्थकों और लोगों ने रोचक जवाब दिए हैं।

दरअसल, अनिल विज ने एक्स पोस्ट करके लिखा कि अंबाला छावनी में कुछ लोग समानांतर भाजपा चला रहे हैं जिनको ऊपर वालों का आशीर्वाद भी प्राप्त है। उन्होंने आगे लिखा है कि कमेंट BOX में लिखें कि हम क्या करें। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि पार्टी का बहुत नुकसान हो रहा है। अनिल विज के पोस्ट के वायरल होने के बाद एक बार फिर प्रदेश नेतृत्व पर घेर लिया है।

अम्बाला छावनी में कुछ लोग समानांतर भाजपा चला रहे हैं जिनको ऊपर वालों का आशीर्वाद भी प्राप्त है । कमेंट BOX में लिखें कि हम क्या करें । पार्टी का बहुत नुकसान हो रहा है ।

— Anil Vij Minister Haryana, India (@anilvijminister) September 12, 2025

 

विज की पोस्ट पर लोगों के आए कमेंट

अनिल विज ने पोस्ट में 'हम क्या करें कमेंट BOX में लिखें" लिखा था, जिस पर उनके समर्थकों और लोगों ने रोचक जवाब दिए है। इसमें एक एक्स यूजर अनिकेत पांडे ने कमेंट किया है कि चित्रा जल्दी  ही भाजपा जॉइन करेंगी विज साहब, उन्हें आशीर्वाद मिल चुका है। वहीं, एक ओर यूजर अभिषेक मित्तल ने कहा कि अगर ऊपर वालों का आशीर्वाद प्राप्त है तो आप कुछ भी नहीं कर सकते सर।। आपको हाईकमान के आगे आवाज उठानी चाहिए अगर ऐसा हो रहा है तो। एक जीते हुए जनप्रतिनिधि हो आप और बीजेपी की आन बान शान हो।

एक अन्य यूजर रजत शर्मा मोदगिल ने कमेंट किया कि बहुत बेइज्जती हो चुकी है विज साहब आपकी अब तो पार्टी छोड़ने में आपकी भलाई है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि आप इनेलो ज्वाइन कर लो, आजकल सारा रिजेक्टेड सामान वही इकट्ठा कर रहे हैं।

यहां देखें विज की पोस्ट पर आए लोगों के कमेंट

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

बता दें कैबिनेट मंत्री अनिल विज का यह पोस्ट उस समय का है, जब अंबाला के इंडस्ट्रियल एरिया की समस्या को लेकर अंबाला कैंट से भाजपा के कोषाध्यक्ष रहे आशीष तायल सीएम नायब सैनी से मिले थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!