कृषि मंत्री JP दलाल का दावा: राजस्थान में BJP का एक तरफा माहौल, भारी बहुमत से बनाएंगे सरकार

Edited By Manisha rana, Updated: 25 Oct, 2023 12:49 PM

agriculture minister jp dalal s claim one sided atmosphere of bjp in rajasthan

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल बुधवार यानि आज भिवानी में अपने आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी।

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल बुधवार यानि आज भिवानी में अपने आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इसके बाद जेपी दलाल ने राजस्थान चुनाव के साथ हरियाणा की राजनीति व धान की खरीद पर अपनी राय रखी। 


राजस्थान में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी BJP

इस दौरान सबसे पहले कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि वह काफी समय से राजस्थान में प्रचार कर रहे है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने झूठ बोलकर व किसानों के कर्ज माफ करने के नाम पर सरकार बनाई थी। परंतु अब किसानों में कांग्रेस के प्रति भारी रोष है। जेपी दलाल ने दावा किया कि राजस्थान में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। 


इनेलो व बसपा के गठबंधन की चर्चाओं JP दलाल ने दिया ये जबाव 

इसके साथ ही जेपी दलाल ने हरियाणा कांग्रेस की सक्रियता पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि मैं भी मानता हूँ कि हरियाणा में कांग्रेस सक्रिय हुई है। पर वह आपसी लड़ाई व कब्जा करने को लेकर सक्रिय हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अलग-अलग गुट हैं, जो अपने-अपने प्रभुत्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस यू ही लड़ती रहेगी और बीजेपी हरियाणा में भी एकतरफा माहौल बनाएगी। वहीं इनेलो व बसपा के गठबंधन की चर्चाओं पर जेपी दलाल ने कहा कि ये साथ लड़ेंगे या अलग। इन दोनों पार्टियों का हरियाणा में कोई प्रभाव नहीं। 


वहीं कुछ जगह धान की खरीद को लेकर हो रही परेशानी के बाद रोड़ जाम या मंडियों में तालाबंदी को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इस बार पहले की बजाय जल्दी धान की खरीद शुरू की गई। पिछले सीजन में जहां 59 लाख मिट्रिक टन धान की खरीद हुई थी। वहीं इस बार थोड़े से समय में 44 लाख मिट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पहली बार इतनी जल्दी खरीद, उठान व पैसा किसानों को दिया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का खजाना हरियाणा के किसानों के लिए है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!