राहुल गांधी के चीन को लेकर दिए गए बयान पर सियासत गरमाई, गुर्जर और दलाल ने एक-दूसरे पर किए पलटवार

Edited By Deepak Kumar, Updated: 05 Aug, 2025 08:00 PM

rahul gandhi statement on china krishan pal gurjar karan dalal attack

राहुल गांधी द्वारा चीन को लेकर दिए गए बयान के बाद सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगाई फटकार पर अब सियासत गर्म हो गई है। इसको लेकर कृष्णपाल गुर्जर और करण दलाल ने एक-दूसरे पर निशाना साधा।

पलवल (दिनेश कुमार):  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी द्वारा चीन को लेकर दिए गए बयान के बाद सुप्रीम  कोर्ट की ओर से लगाई फटकार पर अब सियासत गर्म हो गई है। पलवल जिले में जहां एक तरफ केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री करण दलाल ने भी भाजपा पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी के बयान को सही व देशहित में करार देते हुए उनके बयान का समर्थन किया। दोनों नेताओं ने अपने-अपने बयान होडल के गांव भुलवाना में चमेलीवन धाम पर पूर्व मंत्री हर्ष कुमार द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिए।  

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस के लिए न सुप्रीम कोर्ट मायने रखता है न ही उच्च न्यायालय। कांग्रेस का संविधानिक न्यायिक संस्थाओं में कोई भरोसा नहीं है। वह अपने से बड़ा किसी को नहीं मानते। वह मानते हैं कि जो हम बोलेंगे वहीं ठीक है। गुर्जर ने कहा कि इनका न न्याय प्रणाली पर विश्वास है न संविधानिक संस्थाओं पर और न ही देश की सेना और नेतृत्व पर विश्वास है। 

सभी को कठघरे में खड़ा करना इनकी जिद बना गया है। कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग पर खड़े किए गए सवालों पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक संविधानिक संस्था है। उसके काम में किसी का कोई हस्तक्षेप नहीं है इसलिए मैंने कहा है कि कांग्रेस के लिए देश में अपने आप से बड़ा कोई नहीं है। 

भाजपा के इन आरोपों पर पलटवार करते कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री करण दलाल ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि चीन ने हमारी हजारों किलोमीटर जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है। उसकी आवाज उठाना हर देशवासी का फर्ज है। उसके लिए चाहे सुप्रीम कोर्ट बुरा माने चाहे भाजपा। यह पूरा देश पूरी दुनिया जानती है कि चीन ने जब से भाजपा की सरकार बनी है तभी से बहुत ज्यादा कब्जा किया है। यह हम आज भी कह रहे हैं कोई बुरा मानता हो तो माने।  

राहुल गांधी ने जो बयान दिया है वह बिल्कुल सही है, मर्यादा पूर्ण और संविधान के अनुसार है वह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष है। उनका काम है उनका हक है कि अगर देश के साथ कोई ज्यादती होती है तो वह उसकी आवाज उठाएं उन्होंने जो कहा है वह बिल्कुल सही है।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!