Edited By Shivam, Updated: 12 May, 2020 05:06 PM

फतेहाबाद जिले के उपमंडल टोहाना में फसलों का अवशेष जलाने पर कृषि विभाग हरियाणा ने एक किसान पर जुर्माना लगाया है। खेतों में अवशेष जलाने के वीडियो कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिस पर विभाग ने संज्ञान में लेकर यह कार्रवाई की है। किसान...
टोहाना (सुशील सिंगला): फतेहाबाद जिले के उपमंडल टोहाना में फसलों का अवशेष जलाने पर कृषि विभाग हरियाणा ने एक किसान पर जुर्माना लगाया है। खेतों में अवशेष जलाने के वीडियो कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिस पर विभाग ने संज्ञान में लेकर यह कार्रवाई की है। किसान पर विभाग ने पांच हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।
कृषि विभाग के के एडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने जांच के बाद इस दोषी किसान से पांच हजार रूपए का जुर्माना वसूल कर लिया है। इसके साथ ही किसान को चेतावनी भी दी गई है कि वह आगे से ऐसा न करे।
बता दें कि जिला फतेहाबाद में उपायुक्त महोदय के दिशानिर्देश अनुसार कृषि अवशेष जलाना प्रतिबंधित है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे मामलों का सामने आना कहीं न कहीं विभाग की लापरवाही की ओर इशारा करता है, क्योंकि सही तरीके इलाके में मॉनिटरिंग की जाती तो यह मामला सामने ने आता।