पलवल में श्रद्धालुओं की गाड़ी रोककर विशेष समुदाय के लोगों पर हमला करने का आरोप, आसपास के दुकानदार आए आरोपी के समर्थन में

Edited By Saurabh Pal, Updated: 04 Nov, 2024 07:04 PM

accused of attacking people of a particular community by stopping the vehicle

थीन के जयंती मोड़ पर मथुरा (यूपी) के गोवर्धन दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी को रोककर उन पर एक विशेष समुदाय के लोगो ने हमला कर दिया। हमले में गाडी चालक व उसका एक साथी घायल हो गए। फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पलवल (दिनेश कुमार) : हथीन के जयंती मोड़ पर मथुरा (यूपी) के गोवर्धन दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी को रोककर उन पर एक विशेष समुदाय के लोगो ने हमला करने का आरोप है। हमले में गाडी चालक व उसका एक साथी घायल हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने एक नामजद सहित 12 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

आसपास के दुकानदार आए आरोपी के समर्थन में

हथीन थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीकरी (फरीदाबाद) गांव निवासी राजेश ने दी शिकायत में कहा है कि श्यारोली निवासी बबलू व सीकरी निवासी उमेश के साथ 3 नवंबर को गाड़ी में गोवर्धन जा रहा था। उनकी गाड़ी जब हथीन के जयंती मोड़ पर पहुंची तो वहां एक लड़का गाड़ी के सामने आया और उन्हें गालियां देते हुए गाड़ी पर पत्थर मारने लगा। उन्होंने गाड़ी को रोक उक्त युवक को रोकने की कोशिश की। वहां आसपास के सारे दुकानदार उक्त युवक के समर्थन में आ गए और हमारे साथ झगड़ा करने लगे।

पुलिस के आते ही आरोपी हुए फरार

शिकायत में लिखा है कि आरोपी कहने लगे की तुम्हें दूसरे धर्म के हो ऐसे ही मारेंगे, यह जयंती मोड हमारा है। पीडित राजेश का कहना है कि उसकी गाड़ी के सामने वाले शीशे पर जय गो माता लिखा हुआ था और उस लिखे हुए को देख आरोपी ने उनको गालियां देनी शुरू की। शीशे पर पत्थर से वार कर तोड़ दिया। अपने आप को घिरा हुआ देखकर उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के आते ही आरोपी वहां से धमकी देते हुए फरार हो गए। उन्होंने इसके बाद हथीन से अपने जानकारों को फोन कर बुलाया तो पता चला कि आरोपी युवक जिसने गाड़ी को रोका था। वह अंधरोला गांव निवासी असलम था और उसके साथ 10-12 अन्य व्यक्ति थे। जिन्होंने उन पर हमला किया। झगड़े में गाड़ी मालिक राजेश व उसके साथ बबलू को चोट आई है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने राजेश की शिकायत पर एक नामजद सहित 12 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर नामजद आरोपी असलम सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।
 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!