Edited By Yakeen Kumar, Updated: 29 Apr, 2025 10:06 PM

रोहतक के हिसार चौक पर स्थित एक फैक्ट्री में लिफ्ट के पास काम कर रहे एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में रोहतक जिले के पहरावर गांव के 45 वर्षीय दीपक शर्मा की मौत हो गई, वहीं घटना के बाद फैक्ट्री का मालिक और मैनेजर फरार हो गए।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक के हिसार चौक पर स्थित एक फैक्ट्री में लिफ्ट के पास काम कर रहे एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में रोहतक जिले के पहरावर गांव के 45 वर्षीय दीपक शर्मा की मौत हो गई, वहीं घटना के बाद फैक्ट्री का मालिक और मैनेजर फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार दीपक फैक्ट्री में काम करता था। आज जब वह मजदूर लिफ्ट के पास काम कर रहा था तभी अचानक से किसी ने लिफ्ट का बटन दबाया और लिफ्ट चल पड़ी। जिसके बीच में फंसने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद फैक्ट्री का मालिक और मैनेजर फरार हो गए।
फोन करने के बाद भी नहीं पहुंचा मालिक
मृतक के भतीजे विजय कुमार ने बताया कि यह फैक्ट्री मालिक की लापरवाही से उसके चाचा की जान गई है। उन्होंने कहा की फैक्ट्री मालिक को बार-बार फोन किया जा रहा है लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचे। वहीं पुलिस अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि सूचना पाकर वह मौके पर आए हैं और परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)