ACB ने 50 हजार रुपए रिश्वत के साथ सब इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार, प्लॉट ट्रांसफर की एवज में मांगी थी घूस
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 16 Mar, 2023 05:53 PM

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सहकारिता विभाग के सब इंस्पेक्टर को 50 हजार रुपए रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जींद(अमनदीप पिलानिया): एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सहकारिता विभाग के सब इंस्पेक्टर को 50 हजार रुपए रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उसने प्लॉट ट्रांसफर करने की एवज घूस में मांगी थी। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि नारनौद निवासी ओमप्रकाश ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उनका नेताजी कॉलोनी में 2 सोसाइटी के प्लॉट है, उसे ट्रांसफर करवाना है। इसके लिए उसने सहकारिया विभाग के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार से मुलाकात की। इसके लिए करीब वह 2 महीने से चक्कर काटता रहा रहा था। अन्त में इंस्पेक्टर में 50 रुपए की मांग की। जिसके बाद पीड़ित ने उसे 2 बार 5 हजार रुपए और ढाई हजार दे दिया था। साथ ही पीड़ित ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्सन ब्यूरो की दी।
वहीं शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गवर्नमेंट कॉलेज से सहायक प्रोफेसर राजेश बूरा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया। जबकि कार्रवाई को अंजाम देने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में रेडिंग पार्टी का गठन किया गया। टीम ने शिकायतकर्ता को 50 हजार रुपए दे दिए। लघु सचिवालय के पीछे पार्किंग में जैसे ही ओमप्रकाश ने प्रदीप कुमार को रिश्वत राशि सौंपी और इशारा मिलते ही छापेमारी कर टीम ने प्रदीप कुमार को काबू कर लिया। तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जे से रिश्वत राशि बरामद हो गई। बाद में टीम ने प्रदीप के हाथ धुलवाए तो वह भी लाल हो गए। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

Jind: बाइक सवार बदमाशों ने सुनार पर किया जानलेवा हमला, पिस्तौल के बल पर 50 लाख की लूट

हरियाणा के बिगाड़ी लोगों की सेहत, 40 से 50 लोग बीमार... विभाग सोया कुंभकरणी नींद

50 हजार रुपए लेकर बैंक खाते में बदला मोबाइल नंबर, फिर कर दी लाखों की ठगी

Mewat Rail Line: मेवात में 50 साल बाद दौड़ेगी ट्रेन, दिल्ली से कनेक्ट होंगे हरियाणा के ये बड़े शहर

Roadways ट्रेनर चालक 3000 रुपए रिश्वत लेता गिरफ्तार, इस काम को करवाने के लिए कर रहा था वसूली

कुरुक्षेत्रः थाने के बाहर सब-इंस्पेक्टर के साथ मारपीट, वायरल वीडियो, जानिए क्या है पूरा मामला

पुलिस पर हमला करने वाला ईनामी बदमाश गिरफ्तार, आरोपी का पीछा करते हुए इंस्पेक्टर की हुई थी मौत

डाक्टर दिवस पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन, 150 की जांच, 50 की नजर कमजोर

Kaithal News: महिला के साथ पुलिस बर्बरता के मामले ने पकड़ा तूल, दलित समाज ने एसपी से की सख्त...

भ्रष्टाचार के आरोप में श्रम विभाग के इंस्पेक्टर सहित दो पर केस