ACB ने 50 हजार रुपए रिश्वत के साथ सब इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार, प्लॉट ट्रांसफर की एवज में मांगी थी घूस
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 16 Mar, 2023 05:53 PM

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सहकारिता विभाग के सब इंस्पेक्टर को 50 हजार रुपए रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जींद(अमनदीप पिलानिया): एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सहकारिता विभाग के सब इंस्पेक्टर को 50 हजार रुपए रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उसने प्लॉट ट्रांसफर करने की एवज घूस में मांगी थी। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि नारनौद निवासी ओमप्रकाश ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उनका नेताजी कॉलोनी में 2 सोसाइटी के प्लॉट है, उसे ट्रांसफर करवाना है। इसके लिए उसने सहकारिया विभाग के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार से मुलाकात की। इसके लिए करीब वह 2 महीने से चक्कर काटता रहा रहा था। अन्त में इंस्पेक्टर में 50 रुपए की मांग की। जिसके बाद पीड़ित ने उसे 2 बार 5 हजार रुपए और ढाई हजार दे दिया था। साथ ही पीड़ित ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्सन ब्यूरो की दी।
वहीं शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गवर्नमेंट कॉलेज से सहायक प्रोफेसर राजेश बूरा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया। जबकि कार्रवाई को अंजाम देने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में रेडिंग पार्टी का गठन किया गया। टीम ने शिकायतकर्ता को 50 हजार रुपए दे दिए। लघु सचिवालय के पीछे पार्किंग में जैसे ही ओमप्रकाश ने प्रदीप कुमार को रिश्वत राशि सौंपी और इशारा मिलते ही छापेमारी कर टीम ने प्रदीप कुमार को काबू कर लिया। तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जे से रिश्वत राशि बरामद हो गई। बाद में टीम ने प्रदीप के हाथ धुलवाए तो वह भी लाल हो गए। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

2 महिलाओं को सरेआम पीटा, आरोपी बोला- मैं हरियाणा पुलिस का सब-इंस्पेक्टर हूं, जान से मार दूंगा

रिश्वत मामले में रोहतक का तहसीलदार 6 माह बाद गिरफ्तार

रास्ता या प्लॉट, सड़कों पर लोग, बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन

एजेंसी पर लगाया जुर्माना तो अधिकारी का हो गया ट्रांसफर

हरियाणा सरकार विनय नरवाल के परिवार को देगी 50 लाख रुपये और नौकरी, सीएम सैनी ने की घोषणा

यमुनानगर में फाइनेंसर ने धोखे से बुजुर्ग से प्लॉट किया अपने नाम, ऐसे खुली पोल

Rohtak Crime: भालौठ सब ब्रांच नहर में मिला युवक का शव, बंधे हुए थे हाथ-पैर, जांच शुरू

फरार चल जेल अधीक्षक पर 50 हजार का इनाम, अधिकारी रहते हुए गैंगस्टरों को दी थी ये छूट

Faridabad: युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ की हाथापाई, इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा

झज्जर में पानी से लबालब भरी अनाज मंडी, आढ़तियों को 50 लाख रुपए का हुआ नुकसान