Edited By Isha, Updated: 09 Jan, 2026 11:25 AM

एसीबी ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के एएलएम गणेश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। हथीन थाना क्षेत्र के मंडोली गांव निवासी रागनी ने एसीबी को दी शिकायत में
पलवल: एसीबी ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के एएलएम गणेश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। हथीन थाना क्षेत्र के मंडोली गांव निवासी रागनी ने एसीबी को दी शिकायत में कहा कि उनसे मीटर व बिजली का खंभा लगाने के लिए एएलएम गणेश कुमार रिश्वत मांग रहा है। जबकि यह कार्य निशुल्क होता है। 10 हजार में सौदा तय हुआ।
इसके बाद आरोपी ने 22 दिसंबर को 2500 रुपए ले लिए। बाकी पैसे की वह मांग कर रहा था। पीड़िता ने इसकी बातचीत की रिकॉर्डिंग कर एसीबी को सौंप दिया। इसके बाद आरोपी को दबोचने के लिए एसीबी ने जाल फैला दिया। 7 जनवरी को शेष 7500 रुपए लेने शिकायतकर्ता के घर एएलएम पहुंचा। इसी दौरान एसीबी ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी के इंस्पेक्टर सोनलाल ने बताया कि आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।