Edited By Manisha rana, Updated: 08 Jan, 2026 02:54 PM

हरियाणा से खबर आ रही है कि प्रदेश में 50 हजार युवाओं की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्किल फोर्स बनेगी। केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा से खबर आ रही है कि प्रदेश में 50 हजार युवाओं की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्किल फोर्स बनेगी। केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है। बताया जा रहा है कि इस एआई डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट पर 474 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इनमें 142 करोड़ रुपए केंद्र सरकार और 332 करोड़ रुपए विश्व बैंक से हरियाणा को मिलेंगे।
इन 2 जगहों पर बनाए जाएंगे सेंटर
पंचकूला और गुरुग्राम में एआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाए जाएंगे। दोनों सेंटर से एआई पर बड़े स्तर पर काम होगा। गुरुग्राम में उद्योग आधारित कार्य किया जाएगा, जबकि पंचकूला में सरकारी ऑफिसों से संबंधित काम होगा। सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए भी एआई का इस्तेमाल किया जाएगा। एआई को हरियाणा सरकार के विभागों में भी लागू किया जाएगा।
ज्यादातर ग्रामीण युवा होंगे शामिल
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हरियाणा के 50 हजार युवाओं को एआई से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें ज्यादातर ग्रामीण युवा शामिल होंगे। गुरुग्राम के उद्योगों को एक छत के नीचे लाया जाएगा। ये युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। वहीं महिलाओं को भी एआई से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे भी भविष्य में इसे रोजगार के रूप में अपना सकें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)