Edited By Vivek Rai, Updated: 11 Apr, 2022 05:07 PM

जींद में उस समय पुलिस हरकत में आ गई जब पुलिस को नकली करंसी होने की सूचना मिली। पुलिस सूचना के आधार पर जिले के हाडवा गांव में पहुंची और एक शख्स के घर 8 करोड़ की पुरानी करंसी बरामद हुई।
जींद(अनिल): जींद पुलिस को उस समय बड़ी कामयाब हाथ लगी जब पुलिस ने हाडवा गांव से चार लोगों को पुरानी करंसी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से कुल 8 करोड 42 लाख 60 हजार रूपये बरामद हुए हैं। मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
उप-पुलिस अधीक्षक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी नकली नोट अपने घर में मशीन से तैयार करके अपने साथी सुनील जोकि पानीपत का है उसे कमीशन पर देते हैं जो आज अल्टो गाडी में भरकर बाहर ले जाने की तैयारी में है।
जिसके बाद टीम तैयार की गई और गांव हाडवा पहुंचकर पुरानी करंसी के साथ आरोपियों को पकड़ा। पुलिस को चार व्यक्ति एक कमरे में बैठे मिले जिन्हे टीम द्वारा काबू किया गया। जिनके पास रखे 4 बैग व 5 कट्टों को खोल कर चैक किया गया तो उनमें पुराने 1000 व 500 रूपये के सरकार द्वारा बन्द किए गये पुराने करंसी के नकली नोट मिले थे। इसके अलावा मकान की तलाशी के दौरान एक फोटो स्टेट मशीन रूपये तैयार करने वाली, एक कटर, एक रिम कागज, दो बोतल मार्का मैगेंटा दो बोतल कलर वाली, एक ड्रम तथा एक क्लीनिंग ब्लैड बरामद हुए।
बरामद किए गए रूपयों की गिनती करने के लिए नोट गिनने वाली दो मशीनों को मौके पर लाया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय सात कक्षा तक पढ़ा है। भारत भुषण का असंध में पेट्रोल पंप है जिस पर हरदीप बतौर सुपरवाईजर नौकरी करता व आरोपी मकसिन अपंग है जो घर ही रहता है।।
पूछताछ पर मुख्य आरोपी संजय ने बताया कि मेरी जान पहचान सतीश वासी पानीपत के साथ है जिसने उसे कहा था कि वह पुराने नोटों के 25 प्रतिशत नये नोट दिलवा दुंगा जिस पर उसने पुराने नोट बनाने के लिए एक कलर फोटो स्टेट की मशीन, स्याही, कटर आदी दिल्ली से लेकर आया। जिनसे उन्होंने 8 करोड 50 लाख रूपये के नकली नोट तैयार कर लिए थे।
सतीश ने आरोपी संजय से कम से कम 20 करोड रूपये पुरानी करंसी की मांग की थी जिससे अन्य साथियों के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)