Edited By Yakeen Kumar, Updated: 09 Jan, 2026 04:56 PM

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह द्वारा आयोजित लाइव सेशन में हजारों युवाओं ने भाग लिया।
चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह द्वारा आयोजित लाइव सेशन में हजारों युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान भर्ती प्रक्रिया से जुड़े सबसे अधिक पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए आयोग ने कई अहम स्पष्टताएं दीं, जिससे अभ्यर्थियों में उत्साह देखा गया।
चेयरमैन ने बताया कि साल 2024 में विज्ञापन संख्या 14-2024 के तहत जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और बाद में वह भर्ती रद्द कर दी गई थी, उन्हें नई भर्ती में उम्र में विशेष छूट दी जाएगी। साथ ही, आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार बनाकर की जाएगी, जिससे कई योग्य अभ्यर्थियों को दोबारा मौका मिलेगा।
महिला अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मानकों को भी साफ किया गया। सामान्य वर्ग की महिलाओं की न्यूनतम ऊंचाई 158 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है, जबकि आरक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए यह सीमा 156 सेंटीमीटर रखी गई है। आयोग ने कहा कि सभी वर्गों के लिए नियम पारदर्शी और समान रूप से लागू होंगे।
फिजिकल टेस्ट को लेकर भी दिशा-निर्देश साझा किए गए। महिलाओं को एक किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी, पुरुषों को ढाई किलोमीटर बारह मिनट में और पूर्व सैनिकों को एक किलोमीटर पांच मिनट में पूरा करना होगा।
लाइव सेशन में गर्भवती महिला अभ्यर्थियों को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय सामने आया। हिम्मत सिंह ने बताया कि जो महिलाएं गर्भवती हैं, उन्हें दौड़ में अस्थायी छूट दी जाएगी, बशर्ते वे संबंधित चिकित्सीय दस्तावेज जमा करें। हालांकि, नियुक्ति से पहले सभी शारीरिक मानकों को पूरा करना अनिवार्य होगा।
गौरतलब है कि 11 जनवरी 2026 से हरियाणा पुलिस के 5500 कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आयोग ने भरोसा दिलाया कि पूरी भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और नियमों के अनुरूप पूरी की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)