Edited By Manisha rana, Updated: 19 Jan, 2026 04:27 PM

जींद जिले में घर में घुसकर महिला से अश्लील हरकतें, अभद्र व्यवहार करने व गाली-गलौज करने के मामले में आरोपी ए.एस.आई. यशवीर को निलंबित करके उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।
जींद : जींद जिले में घर में घुसकर महिला से अश्लील हरकतें, अभद्र व्यवहार करने व गाली-गलौज करने के मामले में आरोपी ए.एस.आई. यशवीर को निलंबित करके उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके साथ ही उसकी विभागीय जांच भी शुरू कर दी है।
सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की महिला ने पुलिस अधीक्षक को बताया था कि 16 जनवरी रात को वह अपनी बहन और बच्चों के साथ घर पर थी। उसी दौरान देर रात पुलिस चौकी टेनरी मोड इंचार्ज ए.एस.आई. यशवीर सिंह नशे में धुत्त होकर घर में जबरदस्ती घुस गया व उसके साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। डी.एस.पी. संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी ए.एस.आई. को निलंबित करके उसके खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)