Edited By Isha, Updated: 06 Oct, 2019 03:46 PM

कांवड़ लाते समय हुई कहासुनी का बदला लेने के लिया गांव के कुछ व्यक्तियों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी व चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। इतना ही नहीं हमला करने वाले व्यक्ति उसे जान से
गन्नौर (नरेंद्र): कांवड़ लाते समय हुई कहासुनी का बदला लेने के लिया गांव के कुछ व्यक्तियों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी व चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। इतना ही नहीं हमला करने वाले व्यक्ति उसे जान से मारने की धमकी दे कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत बड़ी थाना में दी। शिकायत में लड़सौली गांव निवासी अमित ने बताया कि वह पानीपत स्थित अशोक ट्रांसपोर्ट पर कैंटर चालक है।
3 अक्तूबर को वह पानीपत से कैंटर लोड करके रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर अपने गांव लड़सौली आया था। उसने कैंटर को अपनी गली के सामने रोड पर खड़ा कर दिया। गली में उसके पड़ोसी विजय व अजय भी खड़े थे। जब अमित घर जाने लगा तो विजय व अजय ने उसे व उसके परिवार को गालियां देनी शुरू कर दी। जब अमित उनसे गाली देने का कारण पूछने लगा तो इसी दौरान विजय के दोस्त अनिल व जितेंद्र भी वहां आ गए और उन्होंने भी उसे गालियां देनी शुरू कर दी। तभी जितेंद्र व अनिल ने उसे पकड़ लिया तथा विजय ने उस पर चाकू से हमला कर चोटिल कर दिया और अजय ने उसे लात घंूसे से पीटना शुरू कर दिया। शोर सुन कर अमित का चाचा संदीप व प्रदीप गली में आ गए और उन्होंने भी शोर मचाया तो उसके परिवार व पड़ोसी मौके पर पहुंच गए।
भीड़ होने पर उक्त चारों आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया। अमित का आरोप है कि कांवड़ लाने के दौरान उसकी विजय व उसके साथियों के साथ कहासुनी हो गई थी जिस वजह से रंजिशन विजय व उसके साथियों ने उस पर हमला किया है। पुलिस ने अमित की शिकायत पर आरोपी विजय, अजय, जितेंद्र व अनिल के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।