Edited By Shivam, Updated: 20 May, 2021 06:21 PM

करनाल पुलिस की सीआईए शाखा ने गैंगस्टर मुकीम काला गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों पर लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने जैसी गंभीर वारदातों में मामले दर्ज हैं। ये बदमाश हरियाणा, यूपी, राजस्थान में वारदातों को अंजाम देते थे।
करनाल (विकास मेहला): करनाल पुलिस की सीआईए शाखा ने गैंगस्टर मुकीम काला गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों पर लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने जैसी गंभीर वारदातों में मामले दर्ज हैं। ये बदमाश हरियाणा, यूपी, राजस्थान में वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी कभी ज्वैलर्स की दुकान पर गोलियां बरसाते थे तो कभी व्यापारियों को निशाना बनाते थे। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बन अपनी धाक, मचाते थे और लोगों को डराते थे, ताकि लोग दहशत में रहें और ये दे लूट की वारदातों को अंजाम दे सकें।
सीआईए वन के इंचार्ज दीपेंद्र राणा ने बताया कि इस गैंग के मुख्य सरगना दिलनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके संबंध मुकीम काला के साथ थे। उन्होंने बताया कि दिलनवाज कई बार जेल जा चुका है, जहां उसकी दोस्ती मुकीम के साथ हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद दिलनवाज उसी के इशारों पर काम करता था। दिलनवाज की एक प्रेमिका भी है जिसको खुश रखने के लिए वह वारदातों को अंजाम देता था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई वारदातों में दिलनवाज की प्रेमिका भी शामिल रही है, अब लॉकडाउन लगने से पहले वो नेपाल भाग गई है। पुलिस ने आरोपियों को घरौंडा के बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है, जहां पर ये किसी वारदात को अंजाम देने की रणनीति बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 32 बोर की बंदूक बरामद की है। वहीं वारदातों में इस्तेमाल गाड़ी, बाइक और बाकी सामान बरामद करना बाकी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)