पिहोवा में 230 किलो चूरा-पोस्त सहित ट्रक सवार 3 लोग काबू, सामान की आड़ में लाकर करते थे तस्करी

Edited By Manisha rana, Updated: 14 Mar, 2023 10:38 AM

3 people riding a truck with sawdust and poppy arrested

हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट कुरुक्षेत्र की टीम ने सूचना के आधार पर नैशनल हाईवे 152 डी पर नाकाबंदी कर एक ट्रक में सवार तीन लोगों को 230 किलोग्राम चूरा-पोस्त...

पिहोवा : हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट कुरुक्षेत्र की टीम ने सूचना के आधार पर नैशनल हाईवे 152 डी पर नाकाबंदी कर एक ट्रक में सवार तीन लोगों को 230 किलोग्राम चूरा-पोस्त सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। 

हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कुरुक्षेत्र के इस्पैक्टर केवल सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. नीरज कुमार अपनी टीम के साथ बस अड्डा मुर्तजापुर गश्त पर थे। तभी उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि पटियाला (पंजाब) के मुरादपुर निवासी नरेंद्र सिंह, रोशन सिंह व कर्म सिंह राजस्थान से चूरा-पोस्त खरीदकर ट्रक में लोड सामान की आड़ में छुपाकर लाते हैं जिसे वे पंजाब में सप्लाई करते हैं। आज भी वे अपने ट्रक में राजस्थान से सामान लोड कर उसमें भारी मात्रा में चूरा- पोस्त छुपाकर नारनौल के रास्ते पंजाब की ओर जा रहे हैं। ए.एस.आई. नीरज ने तुरंत अपनी टीम के साथ पुल पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच करनी शुरू कर दी। तभी एक ट्रक आया जिसमें 3 लोग सवार थे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Related Story

Trending Topics

Punjab Kings

191/5

20.0

Kolkata Knight Riders

Punjab Kings are 191 for 5

RR 9.55
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!