पानी की बाल्टी में डलवा दिए सबके फोन, फिर बादमाशों ने बंदूक की नोक पर की बड़ी लूट

Edited By Isha, Updated: 24 Jan, 2021 10:16 AM

3 armed robbers loot gold cash car from rice miller residence in karnal

करनाल के सेक्टर 9 में पुलिस चौकी से 300 मीटर की दूरी पर एक घर में परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लूट हो जाती है। लुटेरे पिस्टल की नोक पर घर से करीब 100 तोले सोना, 3 किलो चांदी, 12 से 15 लाख कैश और एक क्रेटा गाड़ी ले गए । पुलि

करनाल(विकास मैहला): करनाल के सेक्टर 9 में पुलिस चौकी से 300 मीटर की दूरी पर एक घर में परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।  लुटेरे पिस्तौल की नोक पर घर से करीब 100 तोले सोना, 3 किलो चांदी, 12 से 15 लाख कैश और एक क्रेटा गाड़ी ले गए । पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है ।

जानकारी के अनुसार  सेक्टर 9, करनाल का पॉश इलाका, चलती सड़क पर घर, घर से 300 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी पर घर में पिस्टल और चाकू की नोंक पर आकर घर में घुसकर लूट करके फरार हो जाते हैं। दरसअल 3 लुटेरे घर में रात के 8 बजे के बाद दाखिल होते हैं। घर में घुसने के बाद पिस्टल दिखाकर घर के सदस्यों को डराकर एक ही कमरे में बन्द करते हैं और पानी की बाल्टी में सबके फोन डलवा देते हैं ताकि कोई पुलिस को जानकारी ना दे पाए। घर के अंदर रहकर तस्सली से लुटेरे पूरे घर से सोना, चांदी, कैश , गाड़ी उठाकर फुर्र हो जाते हैं। हालांकि घर में बंधक बनाकर कितने की लूट है ये पूरी तरफ से साफ नहीं है। घर में कोई सीसीटीवी नहीं लगा हुआ था , पड़ोसियों के घरों से किसी सीसीटीवी फुटेज की तलाश की जा रही है। जिनके घर लूट हुई है उनकी राइस मिल है । फिलहाल एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची थी और सबूत जुटाने के प्रयास भी किया। वहीं पुलिस भी घर के लोगों से जानकारी ले रही है। बहराल इस लूट के बाद शहर के लोगों डर का माहौल है 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!