29 तहसीलदारों तथा 38 नायब-तहसीलदारों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी

Edited By Shivam, Updated: 06 Jun, 2018 10:25 PM

29 tehsildars and 38 naib tehsildars transfer and appointment order issued

हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 29 तहसीलदारों तथा 38 नायब-तहसीलदारों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं। प्रदीप देशवाल को पटौदी से पलवल, दर्पण कम्बोज को बपौली से ईन्द्री, नियुक्ति की प्रीतक्षा कर रहे विकास सिंह को बडख़ल, नेहा सहारण को...

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 29 तहसीलदारों तथा 38 नायब-तहसीलदारों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं। प्रदीप देशवाल को पटौदी से पलवल, दर्पण कम्बोज को बपौली से ईन्द्री, नियुक्ति की प्रीतक्षा कर रहे विकास सिंह को बडख़ल, नेहा सहारण को बडख़ल से फरीदाबाद, सुशील शर्मा को फरीदाबाद से बल्लभगढ़, नवजीत कौर बराड़ को फतेहाबाद से असन्ध, दिनेश ढि़ल्लों को रायपुररानी से शाहबाद, तरूण सहोता को शाहबाद से बिलासपुर, रौशन लाल को बिलासपुर से कालका, कुलदीप सिंह को कालका से पानीपत, जयभगवान को पानीपत से सोनीपत, जितेन्द्र शर्मा को सोनीपत से गुरुग्राम, कनब लाकड़ा को भवानीखेड़ी से अम्बाला शहर, टीका राम को अम्बाला शहर से थानेसर, अनिल कुमार को फिरोजपुर झिरका से नूंह, सुखबीर सिंह को हांसी से महेन्द्रगढ़, सुदेश कुमार मेहरा को पुण्डरी से बेरी, कंवल सिंह यादव को पुन्हाना से चरखी दादरी, नवनीत को चरखी दादरी से रादौर, अशोक कुमार को रादौर से नारनौंद, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे बंसी लाल को समालखा, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे प्रकाश चंद को हांसी, नवदीप सिंह को टोहाना से अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त कार्यालय, जोगिन्द्र शर्मा को राज्य विजिलेंस ब्यूरो से मानेसर, रविन्द्र सिंह को कैथल से पटौदी, पुन्यदीप शर्मा को अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त कार्यालय से रायपुर रानी, नरेन्द्र सिंह दलाल को झज्जर से बहादुरगढ़, मुख्यत्यार सिंह को बहादुरगढ़ से झज्जर और छोटू राम कालांवाली से कैथल लगाया गया है।

नायब-तहसीलदारों में अजय कुमार को डबवाली से हसनपुर, जगदीश चंद अलेवा से पटौदी, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे कृष्ण कुमार को धारूहेड़ा, कुलदीप सिंह को सिरसा से बवानीखेड़ा, राजेन्द्र सिंह को बवानीखेड़ा से हांसी, कौशल्या देवी को कोसली से कलानौर, कृष्ण कुमार को जगाधरी से कालका, ओम प्रकाश को नरवाना से जगाधरी, ललित कुमार को आदमपुर से तिगांव, सतबीर कौशिक को नारायणगढ़ से भूना, गोपी चंद को बल्ला से रतिया, सुरेन्द्र कुमार से रतिया से डबवाली, जगदीशी चन्द्र को चरखी दादरी से सतनाली, सूरजभान को सतनाली से बल्ला, परमिन्द्र सिंह को थानेसर से बापौली, आनंद रावल को डबवाली से छछरौली, हवा सिंह भाम्भू को नारनौंद से अम्बाला कैंट, जयवीर सिंह रंगा को पुण्डरी से थानेसर लगाया गया है। इसी प्रकार, बोध राज को राजोन्द से निगदु, सुरेश कुमार को सीवन से पुण्डरी, जय सिंह को छछरौली से जींद, रति राम को बरवाला से इण्डिय ऑयल रेवाड़ी, महेश कुमार को इण्डियन ऑयल रेवाड़ी से बरवाला और राम चन्द्र को सोहना से गुरुग्राम लगाया गया है।

पदोन्नति उपरांत वीरेन्द्र कुमार को नरवाना, प्रभु दयाल पुन्हाना, ओम प्रकाश को सिरसा, वीरेन्द्र को कलायत, रामपाल को सफीदों, राम कुमार को घरौण्डा, भूप सिंह को रेवाडी़, कंवर लाल को तावडू, बलवान सिंह को बिलासपुर, रामनिवास को कालांवाली, रमेश कुमार को मतलौड़ा, मोहम्मद इब्राहिम को धौज, मोहम्मद सादिक को सिवानी, सुरेन्द्र भारद्वाज को नारायणगढ़ लगाया गया है। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!