Edited By Manisha rana, Updated: 07 Jun, 2023 11:19 AM

बहादुरगढ़ शहर के एक प्रॉपर्टी डीलर से फोन पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। फोन करने वाले ने खुद को काला जठेड़ी गैंग का गुर्गा बताया।
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ शहर के एक प्रॉपर्टी डीलर से फोन पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। फोन करने वाले ने खुद को काला जठेड़ी गैंग का गुर्गा बताया। रुपये न देने पर गोली मारने व अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। धमकी भरी कॉल जठेड़ी गैंग से की गई या फिर इसके पीछे कोई और है, ये अभी जांच का विषय है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देवेंद्र ने बताया कि वह लाइनपार के नेताजी नगर का रहने वाला है और पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। मंगलवार की सुबह वह घर पर था और करीब साढ़े 9 बजे अंजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने कहा कि देवेंद्र पहलवान बोल रहे हो तो, मैंने हां कह दी। रुपयों की बात करने लगा और गाली-गलोच करने लगा। उसने कहा कि पहचान ले, मैं काला जठेड़ी गैंग से बोल रहा हूं। मुझे 20 लाख रुपये चाहिए। आखिर में काला जठेड़ी गैंग का फिर से नाम लेकर धमकी देते हुए कॉल काट दी। धमकी भरी कॉल आने के बाद वह थाने पहुंचा और पुलिस को शिकायत दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)