1 करोड़ की रंगदारी, गोलियों की गूंज…अब कानून की गिरफ्त में खौफ के सौदागर

Edited By Isha, Updated: 15 Jan, 2026 06:36 PM

a ransom demand of 1 crore the sound of gunshots

समालखा की गुड़ मंडी में दहशत का पर्याय बने फिरौती गैंग पर पुलिस का करारा प्रहार हुआ है। हलवाई से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर खौफ फैलाने वाले तीनों बदमाशों को सीआईए

समालखा (विनोद लाहोट) : समालखा की गुड़ मंडी में दहशत का पर्याय बने फिरौती गैंग पर पुलिस का करारा प्रहार हुआ है। हलवाई से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर खौफ फैलाने वाले तीनों बदमाशों को सीआईए पुलिस ने सरेआम वारदात स्थल पर लाकर परेड कराई। पुलिस की इस कार्रवाई ने साफ संदेश दे दिया—समालखा में अब बदमाशों का नहीं, कानून का राज चलेगा।

बृहस्पतिवार सुबह पानीपत सीआईए-3 इंचार्ज विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस तीनों आरोपियों को लेकर गुड़ मंडी स्थित राजेन्द्र मित्तल ‘गाजर पाक वाले’ की दुकान पर पहुंची, जहां दुकानदार से बदमाशों की शिनाख्त परेड कराई गई। मौके पर सीआईए-3 के अलावा समालखा थाना प्रभारी गुलशन, चौकी इंचार्ज अनिल कुमार सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस की इस कार्रवाई से गुड मंडी ओर आसपास के इलाके में हलचल मच गई।

सीआईए-3 इंचार्ज विजय कुमार ने कहा कि तीनों आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं और रिमांड पूरा होने के बाद पूरे नेटवर्क और साजिश का बड़ा खुलासा किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बदमाश समालखा में दबदबा बनाकर जनता में डर बैठाना चाहते थे, लेकिन उन्हें वारदात स्थल पर लाकर यह संदेश दिया गया है कि बदमाशों से डरने की जरूरत नहीं, पुलिस आम जनता के साथ है।


गौरतलब है कि विगत 6 जनवरी की रात करीब 9 बजे तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर मिठाई खरीदने के बहाने दुकान पर पहुंचे। एक बदमाश ने अंदर जाकर ‘शीलू डाहर’ के नाम की धमकी भरी पर्ची दुकानदार को थमाई, जिसमें लिखा था“तेरे से 1 करोड़ रुपये चाहिए। नही दोगे तो मार दिए जाओगे।पुलिस के पास जा या कही भी पैसे देने से ही जान बचेगी। धमकी देने के साथ ही बाहर खड़े उसके साथियों ने दुकान पर ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि दुकानदार बाल-बाल बच गया, लेकिन पूरी गुड़ मंडी में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई।

घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और आरोपियों की पहचान कर बीते मंगलवार को बुडशाम नहर पुल के पास से तीनों बदमाशों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल तीनों 6 दिन के पुलिस रिमांड पर हैं और रिमांड के तीसरे दिन पुलिस उन्हें लेकर वारदात स्थल पर पहुंची।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!