Edited By Gourav Chouhan, Updated: 17 Aug, 2022 04:10 PM

डॉक्टरों का कहना है कि गाय के दूध को उबालकर इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दूध न इस्तेमाल करने को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां है, लेकिन दूध तक यह वायरस नही पहुंचता।
यमुनानगर(सुमित): पंजाब के बाद हरियाणा में भी पशुओं में लम्पी बीमारी बुरी तरह पैर पसार चुकी है। अकेले यमुनानगर में इस बीमारी से अब तक 20 गायों की मौत हो चुकी है। जिले में तकरीबन 8800 गाय लम्पी की चपेट में आ चुकी हैं। हालांकि 4 हजार से अधिक गायों ने बीमारी से रिकवर भी कर लिया है। वहीं दूध उत्पादन पर भी लम्पी की काफी असर पड़ा है। हालांकि पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया है कि इस बीमारी से गायों के दूध पर फर्क नही पड़ेगा।
गाय का दूध इस्तेमाल करने को लेकर डॉक्टरों की सलाह
लम्पी की गंभीरता को समझते हुए सरकार के निर्देशानुसार पशुपालन विभाग के अधिकारी दिन रात फील्ड में है। वहीं गाय का दूध इस्तेमाल करने को लेकर भी पशुपालन विभाग की ओर से दिशा निर्देश दिए गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि पशुओं से यह बीमारी इंसानों में फैलने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि गाय के दूध को उबालकर इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दूध न इस्तेमाल करने को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां है, लेकिन दूध तक यह वायरस नही पहुंचता। पशुपालन अधिकारी डॉक्टर सतबीर ने बताया कि हमारा विभाग पूरी तरह अलर्ट है और गाय की जांच भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले बढ़ने के साथ ही रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)