Edited By Manisha rana, Updated: 03 Feb, 2023 08:46 AM

रोहतक शहर में दिल्ली रोड पर आईजी ऑफिस के सामने जवाहरलाल नेहरू कैनाल में वीरवार दोपहर को दो शव मिलने का मामला सामने आया ...
रोहतक : रोहतक शहर में दिल्ली रोड पर आईजी ऑफिस के सामने जवाहरलाल नेहरू कैनाल में वीरवार दोपहर को दो शव मिलने का मामला सामने आया है। दोनों शव युवकों के ही है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शुरूआती जांच में हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि वीरवार दोपहर सूचना मिली थी कि जवाहरलाल नेहरू कैनाल के अंदर दो शव पड़े हुए हैं। शवों को नहर में निकालकर पटरी पर लाया गया। साथ ही आसपास के लोगों को शवों की पहचान के लिए दिखाए गए, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। दोनों शवों को हत्या कर शव फेंके जाने का शक है। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)