Edited By Isha, Updated: 06 Mar, 2025 02:08 PM

गन्नौर और भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन के बीच 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने वंदे भारत ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पिता ने गांव के दो युवकों और एक पुजारी पर दुष्कर्म व आत्महत्या के लिए मजबूर
गन्नौर(कपिल ): गन्नौर और भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन के बीच 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने वंदे भारत ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पिता ने गांव के दो युवकों और एक पुजारी पर दुष्कर्म व आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। सूचना के बाद जीआरपी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया।
पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर तीन आरोपितों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। शिकायत में मृतक के पिता ने बताया कि उसकी बेटी 12वीं कक्षा की छात्रा थी। पिछले कई दिनों से गांव का ही तुषार व कमल ने उसकी बेटी को अपने जाल में फसा रखा था। उनकी बेटी ने इस बारे में उन्हें पहले भी शिकायत की थी।
आरोप है कि 4 मार्च को तुषर व कमल उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ गांव के मंदिर में पुजारी मंजीत के पास ले गए। 5 मार्च को पुजारी मंजीत ने उन्हें फोन पर बताया कि उनकी बेटी ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली है। पिता ने शक जताया है कि तीनों आरोपितों ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। जिसके चलते उसने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली।
जीआरपी थाना के उप निरीक्षक महाबीर तोमर ने बताया कि इस मामले में मृतक लड़की के पिता की शिकायत पर जीआरपी पुलिस चौकी ने आरोपित तुषार, कमल व मंजीत पर पाक्सो एक्ट, अपहरण व आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपित तुषार को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे वीरवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।