मां ने सुबह घर से तैयार करके भेजा स्कूल, चक्कर खाकर जमीन पर गिरा...घर वापिस आया 13 साल के मासूम का शव

Edited By Isha, Updated: 06 Jul, 2025 10:27 AM

13 year old boy died due to heart attack in jhajjar in school

इमलोटा गांव स्थित सर्वोदय स्कूल में चल रहे जीरो पीरियड के दौरान स्कूल के खेल परिसर में खेल रहे 13 साल के किशोर लक्ष्य की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

झज्जर: इमलोटा गांव स्थित सर्वोदय स्कूल में चल रहे जीरो पीरियड के दौरान स्कूल के खेल परिसर में खेल रहे 13 साल के किशोर लक्ष्य की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हार्ट अटैक किस कारण आया, इसका पता विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

रोहतक के गांव पिलाना निवासी लक्ष्य चरखीदादरी के गांव इमलोटा के सर्वोदय स्कूल में आठवीं में पढ़ता था। उसे परिजनों ने शनिवार सुबह घर से तैयार करके स्कूल भेजा था। वह स्कूल आने के बाद जीरो पीरियड में अपने सहपाठियों के साथ ग्राउंड में खेल रहा था। दौड़ लगाकर वापस आने पर उसे चक्कर आ गए और वह जमीन पर गिर गया। निजी अस्पताल ले जाते समय उसे उल्टियां आईं। अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।

थाना सदर चरखीदादरी के जांच अधिकारी शक्ति ओ। सिंह ने बताया कि परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं उसे लगाए हैं और न ही कोई शिकायत दी है। पोस्टमार्टम में प्रथम दृश्यता चिकित्सकों ने हार्ट अटैक के कारण किशोर की मौत का कारण बताया है।  

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!