एमएसएमई सेक्टर की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए वॉलमार्ट वृद्धि और हरियाणा सरकार ने मिलाया हाथ

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 30 Oct, 2025 07:21 PM

walmart vriddhi and haryana government join hands to enhance

2019 में लॉन्च की गई पहल वॉलमार्ट वृद्धि को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे पूरे भारत के एमएसएमई को आधुनिक बनाने, विस्तार करने और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सशक्त किया जा सके।

गुड़गांव ब्यूरो : वॉलमार्ट वृद्धि ने आइडियाज टू इम्पैक्ट फाउंडेशन (आई2आई) के साथ मिलकर पानीपत, हरियाणा में वॉलमार्ट वृद्धि एमएसएमई कनेक्ट 2025 का आयोजन किया। यह कार्यक्रम हरियाणा सरकार के एमएसएमई निदेशालय के सहयोग से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान उद्यमी, सरकारी अधिकारी और उद्योग जगत के अग्रणी लोग एक मंच पर आए और राज्य में एमएसएमई इकोसिस्टम को मजबूत बनाने की संभावनाओं पर बात की। साथ ही वॉलमार्ट वृद्धि सप्लायर डेवलपमेंट प्रोग्राम के माध्यम से उपलब्ध अवसरों को भी सामने रखा गया। यह पहल हरियाणा में एमएसएमई को समर्थन देने के वॉलमार्ट वृद्धि के मौजूदा प्रयासों का हिस्सा है। इन प्रयासों के तहत ट्रेनिंग, बाजार तक पहुंच और दृढ़ एवं डिजिटल रूप से सक्षम कारोबार स्थापित करने के लिए जरूरी टूल्स के माध्यम से एमएसएमई को सशक्त किया जा रहा है।

 

एमएसएमई के कौशल विकास के लिए इस प्रोग्राम में विशेष ट्रेनिंग, वर्कशॉप और सेमिनार पर फोकस किया जाता है। अपने मौजूदा चरण में यह प्रोग्राम निर्यात के लिए तैयार (एक्सपोर्ट रेडी) इंडस्ट्री क्लस्टर विकसित करने को प्राथमिकता दे रहा है, जिनमें टेक्सटाइल, अपैरल, होम फर्निशिंग, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, फूड प्रोसेसिंग एवं बेवरेज,, लेदर और फुटवियर सेक्टर शामिल हैं। यह गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार और रोहतक में एमएसएमई क्लस्टर्स तक पहुंच को भी विस्तार दे रहा है। फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा, ‘एमएसएमई सेक्टर भारत की विकास की कहानी का केंद्र है और फ्लिपकार्ट में हम डिजिटल कॉमर्स के जरिये उनके विकास को सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। फ्लिपकार्ट की पहुंच को वॉलमार्ट वृद्धि से मिलने वाली ट्रेनिंग के साथ जोड़ते हुए हम हरियाणा के एमएसएमई सेक्टर के लिए स्थानीय स्तर पर विस्तार का नया रास्ता बना रहे हैं।

 

2019 में लॉन्च की गई पहल वॉलमार्ट वृद्धि को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे पूरे भारत के एमएसएमई को आधुनिक बनाने, विस्तार करने और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सशक्त किया जा सके। इस साल की शुरुआत में वॉलमार्ट वृद्धि ने अपने प्रोग्राम पार्टनर के माध्यम से एमएसएमई क्षमताओं को मजबूत करने और उन्हें फ्लिपकार्ट व वॉलमार्ट मार्केटप्लेस पर ऑनबोर्ड होने में मदद करने के लिए हरियाणा सरकार के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया था। यह गठजोड़ ‘मेक इन इंडिया’ पहल को समर्थन देता है। इसके माध्यम से स्थानीय कारोबारियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक अपनी पहुंच बढ़ाने में सक्षम बनाया गया है। हरियाणा सरकार के उपायुक्त सोनीपत, सुशील सारवान ने कहा, ‘एमएसएमई हरियाणा की अर्थव्यवस्था का आधार हैं और रोजगार, इनोवेशन एवं समावेशी विकास के प्रमुख वाहक भी हैं। विगत वर्षों में राज्य सरकार ने स्थानीय एंटरप्राइज हब और इन्फ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट को बढ़ाने के लिए पदमा (प्रोग्राम टू एक्सलरेट डेवलपमेंट फॉर एमएसएमई एडवांसमेंट)   जैसी नीतियां लागू की हैं। आधुनिकीकरण, मार्केट रेडीनेस और प्रतिस्पर्धी भावना का समर्थन करने वाला माहौल बनाकर एमएसएमई इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है, जिससे स्थानीय उद्यमों को अपनी उपस्थिति बढ़ाने में मदद मिलेगी।

 

पानीपत जिला एमएसएमई केंद्र के संयुक्त निदेशक विकास जांगड़ा ने कहा, ‘एमएसएमई की क्षमताओं और प्रतिस्पर्धा बढ़ाने में मदद करने वाली पहलें हमेशा सराहनीय होती हैं। वॉलमार्ट वृद्धि जैसे कार्यक्रम राज्य सरकार के प्रयासों को और मजबूत बनाते हैं। ये उद्यमियों को अपना व्यवसाय आधुनिक बनाने, डिजिटल तरीके अपनाने और नए बाजारों तक पहुंच बढ़ाने में मदद करते हैं, जिससे हरियाणा के एमएसएमई क्षेत्र की प्रगति को नई दिशा और रफ्तार मिलती है।  वॉलमार्ट में सप्लायर डेवलपमेंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जेसन फ्रेमस्टैड ने कहा, ‘वॉलमार्ट में हम समावेशी एवं सतत विकास में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के एमएसएमई सेक्टर को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वॉलमार्ट वृद्धि के माध्यम से हमारा उद्देश्य उद्यमियों को ट्रेनिंग, टूल्स एवं बाजार तक पहुंच प्रदान करना है, जिसकी जरूरत उन्हें आज के डायनामिक माहौल में विस्तार करने के लिए है।

 

वॉलमार्ट इंटरनेशनल में क्रॉस बॉर्डर ट्रेड के ग्रुप डायरेक्टर अश्विन मैथ्यू ने कहा, ‘हरियाणा के उद्यमी विकास के नए अवसर खोल रहे हैं और उनका समर्थन करते हुए वॉलमार्ट मार्केटप्लेस उत्साहित है। वैश्विक विशेषज्ञता को स्थानीय प्रतिभाओं के साथ मिलाते हुए हम छोटे कारोबारियों को उनकी निर्यात महत्वाकांक्षाएं साकार करने, इनोवेशन को गति देने और भारत के विकास में योगदान देने में सक्षम बना रहे हैं।’ वॉलमार्ट वृद्धि में वॉलमार्ट की वैश्विक सप्लाई चेन विशेषज्ञता को फ्लिपकार्ट के व्यापक ईकॉमर्स नेटवर्क के साथ मिलाते हुए एमएसएमई को निशुल्क ट्रेनिंग, मेंटरिंग और फाइनेंस, मार्केटिंग, वर्कफोर्स मैनेजमेंट एवं लॉजिस्टिक्स जैसे विषयों पर कारोबारी सलाह दी जाती है। अब तक इस प्रोग्राम ने सफलतापूर्वक भारत के 70,000 से ज्यादा एमएसएमई को प्रशिक्षण दिया है और 2028 तक 1,00,000 अतिरिक्त एमएसएमई को सशक्त करने का लक्ष्य है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!