हरियाणा युवा कांग्रेस का इंडिगो ऑफिस पर प्रदर्शन

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 10 Dec, 2025 07:35 PM

haryana youth congress protests at indigo office

हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया के नेतृत्व में बुधवार को गुरुग्राम स्थित इंडिगो एयरलाइंस के ऑफिस के बाहर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया के नेतृत्व में बुधवार को गुरुग्राम स्थित इंडिगो एयरलाइंस के ऑफिस के बाहर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन पर चुप्पी साधे रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब सिस्टम अन्याय पर खामोश हो जाता है, तो युवाओं की आवाज़ दफ़्तरों के दरवाज़े हिला देती है।
इंडिगो से जुड़े एक मामले में कथित मनमानी, शोषण और प्रशासनिक असमानता का मुद्दा उठाते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय का घेराव किया और तेज नारेबाजी की। प्रदेशाध्यक्ष निशित कटारिया ने कहा कि युवा अब अन्याय के खिलाफ सड़क पर उतर चुका है और किसी भी कीमत पर चुप नहीं बैठेगा।

 

प्रदर्शन के दौरान निशित कटारिया ने कहा कि हमने साफ़ कह दिया है कि शोषण, मनमानी और जवाबदेही से भागना अब नहीं चलेगा। हरियाणा का युवा किसी भी अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि सिस्टम चुप बैठेगा, तो हम अपनी आवाज़ और तेज़ करेंगे। सच को दबाया नहीं जा सकता और हम इसे पूरे दम से सामने लाएँगे। कटारिया ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायतों के बावजूद प्रशासनिक कार्रवाई न होना निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार और विभाग शिकायतें सुनने को तैयार नहीं हैं, तो लोकतांत्रिक लड़ाई सड़क पर ही लड़ी जाएगी। इस मौके पर मुख्य तौर पर मौजूद रहे प्रियंका चंदेलिया , चितवन गोदारा  अभिषेक यादव, आर्यन, गौतम यादव शिव प्रताप विक्रम कटारिया सोरशिश।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!