सिंगापुर के अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयार है श्वेता मौर्या

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 31 Dec, 2022 09:25 PM

shweta maurya is ready for singapore international competition

अपने करियर में एक मैराथनर, बिजनेस वूमन, मॉडल, आई एम पावरफुल 2019 अंतर्राष्ट्रीय एंबेसडर की विजेता रह चुकी श्वेता मौर्या अब सिंगापुर में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

गुडगांव ब्यूरो: अपने करियर में एक मैराथनर, बिजनेस वूमन, मॉडल, आई एम पावरफुल 2019 अंतर्राष्ट्रीय एंबेसडर की विजेता रह चुकी श्वेता मौर्या अब सिंगापुर में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बिल्कुल तैयार हैं। गौरतलब है कि श्वेता मौर्या के सामाजिक पर्यावरण कार्यों के लिए बेंगलुरु की रीजनल एंबेसडर भी रह चुकी हैं।

 

एक मैराथनर रह चुकी श्वेता मौर्या अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मैराथन्स की एंबेसडर है। अपने करियर में उन्होंने 'द फिटनेस आइकॉन' और 'मिसेज निलगिरी 2018' में 'मोस्ट पॉपुलर' जैसे अवार्ड अपने नाम किए हैं। 400 से भी अधिक दौड़ो में अहम भूमिका निभा चुकी श्वेता मौर्या मानती है कि उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि देशभर के फिटनेस संस्थानों से उन्हें मिल रहा भरपूर प्यार है। हाल ही में उन्हें 'फिट मॉम ऑफ द ईयर' के अवार्ड से भी नवाजा गया है।  इसके अलावा वो ग्रीन क्वीन, इनफ्लुएंस 2020, राष्ट्रीय समाज सेवा रत्न 2020, और सोशल वर्कर्स अवॉर्ड 2020 भी अपने नाम कर चुकी हैं। श्वेता मौर्या अपने पर्यावरण को बचाने के कार्यों के लिए कर भी काफी चर्चा में रहती हैं। 

 

अपने संस्थान के जरिए श्वेता लोगों को खास करके महिलाओं और लड़कियों को मोटापे और उससे होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करती है। उनका लक्ष्य है लोगों को बीमारियों वाले जीवन शैली से हटा करके एक स्वस्थ और प्रकृति-शुद्ध जीवन शैली की तरफ ले जाना। साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए उनके कार्य अतुलनीय है। उनकी चिंता पर्यावरण में हो रहे बदलाव को लेकर है और वो इस बदलाव को उल्टा करने के लिए हमेशा कार्यरत हैं। 

 

श्वेता चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके इस अभियान में जुड़ें और पर्यावरण को फिर से एक नया जीवन दिया जा सके। उनका खुद का उदाहरण इस अभियान को मजबूत बनाने के लिए अनुकूल है। वह कहती है की विपरीत पर्यावरण बदलाव ही उनकी लैगेसी होगी। पर्यावरण को शुद्ध रखने के उनके इस प्रयास को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों ने सराहा है। इस कारण उन्हें बेंगलुरु क्षेत्र के ग्रीन अंबेसडर तिरंगा चैलेंज से सम्मानित किया गया है। द ग्रीन क्वीन 10000 पेड़ों को लगाने में अपना सीधा-सीधा योगदान दे रही हैं।आगे उनकी योजना में सरकारी संस्थानों के साथ मिलकर विपरीत पर्यावरण बदलाव, स्वस्थ एवं प्रकृति शुद्ध जीवन शैली, और महिला फिटनेस को लेकर देश और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को जागरूक करना है। यही वह चीजें हैं जिन्हें वह अपने लैगेसी में छोड़ना चाहती हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bangalore

    Punjab Kings

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!