Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 08 Aug, 2024 07:53 PM
पराध जांच शाखा तावडू की टीम ने बिहार के ए.टी.एम काटने के मुकदमों में वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को बावला मोड़ रानियाकी मोड़ सं अवैध देसी कट्टा व 1 रौंद सहित गिरफ्तार किया है।
तावडू, (ब्यूरो): अपराध जांच शाखा तावडू की टीम ने बिहार के ए.टी.एम काटने के मुकदमों में वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को बावला मोड़ रानियाकी मोड़ सं अवैध देसी कट्टा व 1 रौंद सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान असगर पुत्र बालू निवासी मठेपुर थाना हथीन जिला पलवल के रूप में हुई है।
तलाशी लेने पर उसके कब्जा से एक देसी कट्टा व 1 रौंद बरामद हुआ। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 2023-2024 से थाना गोपालगंज बिहार के एटीएम काटने के करीब आधा दर्जन मुकदमों में वांछित चल रहा है। जिसमें बिहार पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है। जिस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना सदर तावडू में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। इसके साथ ही बिहार पुलिस को भी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है।