Edited By Updated: 17 Feb, 2016 07:32 PM

एक महिला का वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि न केवल भारत बल्कि सात समुदर पार भी इस वीडियो से दो
फरीदाबाद, (अनिल राठी ) : एक महिला का वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि न केवल भारत बल्कि सात समुदर पार भी इस वीडियो से दो देशों की सरकार भी सकते में आ गए थीं। यह वीडियो भारत की रहने वाली गुरप्रीत कौर ने जर्मनी के रिफ्यूजी कैम्प से अपनी आजादी के लिए भेजा था। इसमें उसने अपनी आपबीती देश के सामने रखी कि किस तरह से उसके ससुराल वालो ने उसके साथ धोखा कर जर्मनी भेज दिया। वीडियो के वायरल होते ही विदेश मंत्रालय ने 24 घंटों में गुरप्रीत कौर को देश में वापिस बुला किया और इस मामले की गंभीरता से जांच कराने के आदेश दे दिए गए अभी इस पुरे प्रकरण एक और नया मोड़ आ गया है।
गुरप्रीत कौर ने जब अपना वीडियो वायरल किया था उसी तरह से जर्मन में रह रहे उसके सास-ससुर ने भी एक वीडियो भेजा है। इसमें उसकी सास ने कहा है कि उन्हें नहीं पता है कि वह कब जर्मन में आई है। वह गुरप्रीत के पति मनोज की माँ है और प्रियंका की सास है। गुरप्रीत का दूसरा नाम प्रियंका है। उन्हें इस की जानकारी नहीं थी कि वह कब जर्मन आई थी।
आंखों में आंसू लिए और अपनी बेटी के साथ दिखाई दे रही है गुरप्रीत कौर जिसे उसके ससुराल वालों ने उसके लापता पति के मां—बाप के साथ जर्मन में रहने भेज दिया था। एजेंट उसे वहां एक रिफ्यूजी कैम्प में छोड़ गया और वह चार महीने तक उस कैम्प में अपनी मासूम बच्ची के साथ रही। वहां उसने काफी दिक्कतों को झेला। अन्त में उसने एक वीडियो भेजा जिस में उसने अपनी आप बीती बताई। विदेश मंत्रालय ने उसे वापिस बुलाया। देश में वापिस आने के बाद वह मीडिया से मिली और इस प्रकरण की बात को उजागर किया।
आज पंद्रह दिन बीत जाने के बाद आज उसने अपने वकील के साथ मिल कर अपनी शिकायत का एक ड्राफ्ट तैयार किया और उसकी शिकायत पुलिस और माहिला आयोग को भेजा। इससे पहले संवाददाता सम्मेलन भी किया। उसमें बताया कि वह कल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मिली थी,जहां उसे उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
गुरप्रीत ने एक नई बात बताई कि इस मामले में सुषमा स्वराज के सामने कुछ लोगो ने गलत तरीके से रखा है। इन लोगों ने उसे गलत और बदचलन बताया है। आज उनके सास-ससुर का वीडियो वायरल हुआ है। शिकायत में उसने अपने ससुराल वालों के साथ एजेंट के खिलाफ भी कार्रवाई करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।
इस पूरे मामले में पति के गायब होने की शिकायत के बारे में पूछने पर कहा कि 2010 में वह गायब हो गया। इसकी तीन साल बाद शिकायत दर्ज़ कराई गई। इसमें इतना विलंब क्यों हुआ,यह पूछने पर उसका जवाब था कि वह पुलिस के पास गई थी,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मेरी बच्ची छोटी थी।
गुरप्रीत कौर के वकील का कहना है कि वह आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे। इसकी लिखित शिकायत महिला आयोग और पुलिस में दर्ज़ करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग whatsap से मैसेज कर रहे हैं, यदि गुरप्रीत कौर गलत है वे इस की मदद क्यों कर रहे हैं। सुषमा स्वराज ने भी कहा कि वह अपनी लड़ाई लड़े हम साथ हैं,लेकिन वकील का कहना था कि गुरप्रीत कौर के मामले में उन पर राजनीतिक दबाव भी आ रहा है।