Edited By Updated: 19 Oct, 2016 04:04 PM

यू.एच.बी.वी.एन. का टोल फ्री नंबर बंद है। उपभोक्ता परेशान हो रहा है। शहरी हिस्सों व गांव में बिजली की आंख...
यमुनानगर (तरुण): यू.एच.बी.वी.एन. का टोल फ्री नंबर बंद है। उपभोक्ता परेशान हो रहा है। शहरी हिस्सों व गांव में बिजली की आंख मिचौली की समस्या जारी है। शहर में वितरण लाइन पर बार-बार फाल्ट व खराबी के चलते लोगों की परेशानी बनी हुई है। वैसे भी त्यौहारी सीजन को देखते हुए बिजली की मांग बढ़ जाती है। शहरवासी रणजीत घई, अंकित, बलविंद्र सिंह व शकुंतला ने बताया कि वे शिकायत केंद्र पर फोन करते हैं। कई बार घंटी जाने पर फोन नहीं उठता तो कुछ समय फोन व्यस्त रहता है।
रखरखाव का रखना होगा ध्यान
माडल टाऊन के पंकज, रोहित, विकास ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कुछ कालोनियां ऐसी हैं जहां पर बिजली की तारें जर्जर पड़ी हुई हैं। जिनको बदलवाने के लिए लिखित में शिकायत देने के बाद बदली जाती है लेकिन ये कम लोड की तारें अधिक लोड पड़ जाने से जल्द ही खराब हो जाती हैं और शार्ट-सर्कट हो जाता है। इसलिए विभाग को मैंटीनैंस के लिए इनकी ओर ध्यान देना चाहिए।
ग्रामीण क्षेत्र में भी आ रही दिक्कत
भंभौली के राजरत्न, गधौली के राजकुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह बिजली की तारों पर बेल लगी हुई है। कहीं-कहीं तो इतनी ज्यादा बेल लगी हुई हैं कि बिजली की तारे नजर भी नहीं आती।
इन बेलों के कारण बिजली की तारें कमजोर होती जा रही हैं। अगर इन बेलों को हटाया नहीं गया, तो कभी भी ये तारें टूट सकती हैं। छछरौली के राजेश गोयल, शेरपुर के अमन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर तारें ढीली हैं और ट्रांसफार्मर के एल.टी. व एच.टी प्वाइंट भी काफी नीचे हैं। इनको ऊंचाई पर लगवाना चाहिए।
कर रहे विशेष प्रबंध: खन्ना
जिला बिजली विभाग के एस.ई. आर.के. खन्ना ने बताया कि फिलहाल शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगमग योजना वाले गांवों को प्राथमिकता के आधार पर अधिक बिजली आपूॢत की जा रही है। विभाग द्वारा मैंटीनैंस का काम शुरू करा दिया गया है। सब-डिवीजन स्तर पर टीमें बनाई जाएंगी। किसी स्तर पर दिक्कत है तो उनसे भी संपर्क किया जा सकता है।