Edited By Updated: 26 Sep, 2015 01:16 PM

उद्योगपतियों ने अपनी समस्याओं को लेकर आज डीसी से मुलाकात की। उन्हाेंने डीसी को समस्याओं से
रोहतक (दीपक भारद्वाज): उद्योगपतियों ने अपनी समस्याओं को लेकर आज डीसी से मुलाकात की। उन्हाेंने डीसी को समस्याओं से अवगत कराया और उनके समाधान की मांग की। उद्योगपतियों की प्रमुख समस्याओं में गलत बिजली बिल और प्रोपर्टी टैक्स से जुड़ा मामला था। उद्योगपतियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे।
रोहतक में औद्योगिक विकास के लिए हिसार रोड के पास पुराना औद्योगिक क्षेत्र है, लेकिन यहां के उद्योगपतियों को किसी प्रकार की सुविधाएं नहीं हैं। यही वजह है कि रोहतक आईडीसी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के बैनर तले उद्योगपति डीसी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। उद्योगपतियों ने डीसी को तमाम समस्याओं से अवगत कराया गया। उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई प्रधान अंशुल कुमार ने की।
उद्योगपतियों का कहना है कि बिजली के गलत बिल दिए जा रहे हैं। बिजली बिल ठीक करवाने के लिए जब वे बिजली निगम के कार्यालय जाते हैं तो वहां कर्मचारी उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। इसके अलावा भी उन्हाेंने अनेक समस्याओं के बारे में जानकारी दी। उनका कहना था कि पीने के पानी व सीवरेज की सही व्यवस्था नहीं है। प्रोपर्टी टैक्स की समस्या के बारे में भी उद्योगपतियों ने बताया। रोहतक के डीसी डीके बेहे