Edited By Saurabh Pal, Updated: 07 Sep, 2024 08:18 AM
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कई दौर चले मंथन-चिंतन के बाद चुनाव समिति ने आखिरकार उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर मुहर लगा दी है। कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी की गई लिस्ट में 31 उम्मीदवारों के...
हरियाणा डेस्कः हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कई दौर चले मंथन-चिंतन के बाद चुनाव समिति ने आखिरकार उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर मुहर लगा दी है। कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी की गई लिस्ट में 31 उम्मीदवारों के नाम के नाम का ऐलान किया। कुछ देर बाद एक कैंडिडेट का नाम घोषित किया।
सूची में बड़े नेताओं के अलावा अहम नाम रेसलर विनेश फोगाट का है। फोगाट को कांग्रेस ने जुलाना सीट से उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि जुलाना के खेड़ा बख्ता में विनेश का ससुराल है। वह अपने विधानसभा की बहु हैं। उनके पति राजपाल भी जाने मानें पहलवान रहे हैं।
वहीं भूपेंद्र हुड्डा को अपनी जानी पहचानी सीट गढ़ी सांपला किलोई से ही चुनाव लड़ेगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी के सामने कांग्रेस ने मेवा सिंह को मैदान में उतारा है।
देखें पूरी लिस्ट-
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)