Edited By Punjab Kesari, Updated: 17 Oct, 2017 03:35 PM

मानव अधिकार कार्यकर्त्ता वकील मोमिन मलिक ने राखी सावंत के खिलाफ महिला आयोग व पुलिस को एक शिकायत दी है जिसमें उन्होंने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। यह शिकायत बिना किसी ठोस सबूत के हनीप्रीत की छवि को सार्वजनिक रूप से खराब करने के संबंध...
पानीपत(अनिल कुमार): मानव अधिकार कार्यकर्त्ता वकील मोमिन मलिक ने राखी सावंत के खिलाफ महिला आयोग व पुलिस को एक शिकायत दी है जिसमें उन्होंने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। यह शिकायत बिना किसी ठोस सबूत के हनीप्रीत की छवि को सार्वजनिक रूप से खराब करने के संबंध में दी गई है। मोमिन का आरोप है कि भारत पुरुष प्रधान देश होने के साथ-साथ नारी प्रधान देश भी है। किसी को भी यह हक नहीं है कि वह किसी को जलील करे अगर राखी सावंत को हनीप्रीत से कोई शिकायत थी तो वह उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा सकती थी। राखी सावंत ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए हनीप्रीत को बदनाम करने का काम किया है इसलिए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का अधिकार बनता है।

मोमिन ने पुलिस से इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करती तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। उल्लेखनीय है कि मानवाधिकार कार्यकर्ता मोमिन मलिक इससे पहले हनीप्रीत के पूर्व पति विकास गुप्ता के खिलाफ भी महिला आयोग को शिकायत कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि राखी सावंत अपने भाई राकेश सावंत की ओर से निर्देशित फिल्म ‘अब होगा इंसाफ’ में हनीप्रीत का किरदार निभा रही हैं। राखी बताती हैं कि हनीप्रीत को जानने के कारण उनके लिए यह किरदार निभाना आसान हो गया है। हनीप्रीत राम रहीम को पूरी तरह से अपने कंट्रोल में रखती थीं। राखी के अनुसार, राम रहीम की आधी से ज्यादा प्रॉपर्टी हनीप्रीत के नाम पर ही है। राम रहीम अपनी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के बगैर नहीं रह सकता है। अक्सर वो जब भी मीडिया के सामने आया तब हनीप्रीत हमेशा ही उसके साथ रही है। राखी ने कहा कि क्या कभी बाप-बेटी के रिश्ते इस तरह के होते हैं। उनके बीच कोई न कोई रिलेशन जरूर था।