Edited By Updated: 04 Oct, 2016 09:29 PM

जिला कैथल के गांव रोहेड़ा में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों युवकों की उम्र लगभग 25 साल है और रोहेड़ा...
कैथल (रमन गुप्ता): जिला कैथल के गांव रोहेड़ा में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों युवकों की उम्र लगभग 25 साल है और रोहेड़ा गांव के ही रहने वाले हैं। दोनों युवकों की लाश सड़क किनारे मिली और परिजनों ने हत्या का शक जाहिर करते हुए मामला दर्ज करवाया है।
परिजनों ने बताया कि दोनों युवक कल शाम को घर से घूमने के लिए निकले थे और देर रात तक घर नहीं लौटे तो इधर-उधर तलाश की गई लेकिन कही नहीं मिले। आज सुबह पता चला की दोनों की लाश राजौंद-किठाना मार्ग पर सड़क के किनारे पड़ी है। जब परिजन वहां पहुंचे तो देखा की दोनों की लाश सड़क के किनारे पड़ी है और मोटरसाइकिल उनसे दूर पड़ी है। दोनों युवकों की चप्पल खेत में पाई गई। सारी परिस्थितियों को देखते हुए घरवालों ने हत्या का शक जाहिर किया और पुलिस को सुचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची व कार्रवाई अमल में लाई। कैथल के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया।
थाना प्रभारी राजौंद रामकुमार का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है व मामले की जांच जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार सिर में चोट लगने की वजह से दोनों की मौत हुई है।