सैनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर हुड्डा ने साधा निशाना, कानून व्यवस्था को लेकर कही ये बड़ी बात

Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Jan, 2025 05:36 PM

bhupinder singh hooda targeted saini government on completion of 100 days

हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार ने अपने 100 दिन पूरे कर लिए है। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा। उनका कहना है कि हरियाणा सरकार ने 100 दिनों को सिर्फ व्यर्थ किया है।

डेस्कः हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार ने अपने 100 दिन पूरे कर लिए है। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर निशान साधा। उनका कहना है कि हरियाणा सरकार ने 100 दिनों को सिर्फ व्यर्थ किया है। प्रदेश में 100 दिनों में कुछ भी काम नहीं हुआ है। प्रदेश में 100 दिनों में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है। 

बेरोजगारी और महंगाई को लेकर किया हमला 

हुड्डा ने बेरोजगारी और महंगाई को लेकर हमला किया। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। प्रदेश में बेरोजगारी का यह आलम है कि 5700 बच्चों ने चपरासी की नौकरी के लिए अप्लाई किया है, जिन बच्चों ने नौकरियां अप्लाई की है कोई MA है कोई BA है कोई बीकॉम है, यह सरकार की उपलब्धि है।

हरियाणा में शिक्षा को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 10 सालों में हरियाणा में शिक्षा कहां से कहां पहुंच गई। सरकारी स्कूलों में बच्चे नहीं है, जहां बच्चे हैं वहां पर अध्यापक नहीं है। इसके अलावा प्रदेश में 100 गज के प्लाट देने को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार 10 साल से कहां थी 10 सालों में एक भी प्लॉट किसी को नहीं दिया। हमारी कांग्रेस की सरकार जब प्रदेश में थी, तो 3 लाख से ज्यादा लोगों को प्लॉट दिए थे।

निकाय चुनाव में देरी को लेकर सरकार को घेरा

इसको साथ भूपेंद्र हुड्डा ने निकाय चुनाव में देरी को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि पहले पंचायत चुनाव में भी इसी तरीके से देरी की थी। निकाय चुनाव में सरकार की कोई रुचि नहीं है। वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हुड्डा ने कहा कि दिल्ली की जनता कांग्रेस की ओर देख रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!