Edited By Isha, Updated: 04 Jan, 2025 05:57 PM
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी जिलों के डीसी और एसपी को गांवों में जाकर रात्रि ठहराव करने के निर्देश दिए है। रात्रि ठहराव के दौरान अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके उचित समाधान के दिशा-निर्देश देंगे।
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी जिलों के डीसी और एसपी को गांवों में जाकर रात्रि ठहराव करने के निर्देश दिए है। रात्रि ठहराव के दौरान अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके उचित समाधान के दिशा-निर्देश देंगे।
सीएम ने अधिकारियों को ग्रामीणों के अनुरुप ही विकास कार्यों कर रूप रेखा तैयार करने के भी निर्देश दिए है। सीएम ने गांवों की समस्याओं को दूर करने के लिए सभी जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षक को हर हफ्ते कोआर्डिनेशन मीटिंग बुलाने के भी आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशों में नाइट स्टे की मंथली रिपोर्ट भी मुख्य सचिव कार्यालय को भेजने के भी निर्देश दिए गए है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 10 जनवरी को रेंज के आइजी और जिला पुलिस अधीक्षकों की मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में सभी रेंज के आईजी और सभी पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे। इसके अलावा बैठक में डीजीपी शत्रुजीत कपूर, होम सेक्रेटरी सुमिता मिश्रा, एडीजीपी शामिल होंगे।